नई दिल्ली/फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का अपनी अपनी पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार भी तेज होता जा रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी की तरफ से फरीदाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर को ग्रीन फील्ड प्रॉपर्टी बिल्डर एसोसिएशन की तरफ से समर्थन मिल गया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार अवतार सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पता नहीं वह कौन सी पीकर चुनाव प्रचार प्रसार करते हैं.
फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भाजपा के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अवतार सिंह को ये नहीं पता कि इस्लाम की उत्पत्ति कहां से हुई है. इतना ही नहीं उन्होंने अवतार सिंह भड़ाना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अवतार सिंह भड़ाना को फरीदाबाद लोकसभा से एमपी तो बनना है, लेकिन उन्होंने अपना स्थाई पता नोएडा का दिया है. वहीं उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कह डाला कि पता नहीं वो कौन सी पीकर चुनाव प्रचार करते हैं.
आपको बता दें कि ग्रीन फील्ड प्रॉपर्टी बिल्डर एसोसिएशन की तरफ से कृष्णपाल गुर्जर को पूर्ण समर्थन देने का एलान किया गया है. जिसके बाद सभी डीलरों ने एकजुट होकर कहा कि वो इस बार भाजपा की नीतियों से प्रभावित हुए हैं और इसी कड़ी में उन्होंने आज भाजपा के उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का को समर्थन दिया.