फरीदाबाद: नीमका गांव स्थित जिला जेल परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में रहने वाले जेल वार्डन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जेल वार्डन गृह कलेश के चलते परेशान था और उसी वजह से आत्महत्या की है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मूलरूप से जींद का रहने वाला 40 वर्षीय सत्यवान जिला जेल में वार्डन के पद पर तैनात था. सत्यवान जेल परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में परिवार के साथ रहता है.
रविवार रात को वो खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया था लेकिन सुबह जब वो देर तक नहीं उठा तो उसकी पत्नी और बच्चों को शक हुआ. जिसके बाद एक खिड़की से झांक कर देखा तो सत्यवान ने फांसी लगा रखी थी.
ये भी पढ़ें: जामिया में दो पाली में आयोजित हुई ओबीई, 2100 से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा
इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के पास से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.