ETV Bharat / city

बजट में बेसिक सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर का ध्यान रखे हरियाणा सरकार- उद्योगपति

हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू हो रहा है. ऐसे में हर वर्ग को बजट में कुछ ना कुछ मिलने की आस है. फरीदाबाद के उद्योगपतियों ने भी सरकार से इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देने की उम्मीद की है.

industrialists-of-faridabad-expected-basic-facilities-and-better-infrastructure-from-har
बजट में बेसिक सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर का ध्यान रखे हरियाणा सरकार- उद्योगपति
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: 5 फरवरी से हरियाणा के बजट सत्र की शुरूआत हो रही है. ऐसे में फरीदाबाद के उद्योगपति भी बजट से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं. बता दें कि फरीदाबाद उद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता हैं. यहां बड़ी संख्या में छोटे और बड़े उद्योग हैं. इस लिहाज से यहां के उद्योगपतियों को बजट से काफी उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन का असर, चांदनी चौक के घड़ी मार्केट को ग्राहकों का इंतजार

ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में उद्योगपतियों ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने बजट में उनका ध्यान रखा, ठीक वैसे ही हरियाणा सरकार को भी बजट में उनका ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के लिए सबसे पहले बेसिक सुविधाएं, जिनमें बिजली पानी और सड़क शामिल हैं. वो होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सीरम और भारत बायोटेक से मांगा उनके वैक्सीन उत्पादन क्षमता का ब्योरा : हाईकोर्ट

फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने कहा कि उद्योग नगरी फरीदाबाद और ज्यादा बेहतर होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि जब भी कोई इन्वेस्टर अपना पैसा इन्वेस्ट करता है तो वो इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान देता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: 24 घंटे में आए 261 नए कोरोना केस, आंकड़ा 6 लाख 40 हजार पार

फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य रमेश अरोड़ा ने कहा कि उद्योगों को टेक्स्ट एक्शन में छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि कोविड-19 जैसे पहले से ही उद्योग घाटे में चल रहे हैं. ऐसे में टैक्स में छूट मिलने से उद्योगपतियों को काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड मामला: गौतम खेतान की जमानत निरस्त करने को लेकर ईडी की याचिका खारिज

फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बीआर भाटिया ने कहा कि इंडस्ट्रीज को लेकर कागजों की जो भारी-भरकम मार उद्योगपतियों पर पड़ रही है और सरकारी कामों में जिस तरह से देरी होती है. उससे कहीं ना कहीं उद्योगों पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में उद्योग लगाने में चलाने की प्रक्रिया भी सरल होनी चाहिए और उनको इस बजट में आशा है कि उनके लिए विशेष तौर से ध्यान रखा जाएगा.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: 5 फरवरी से हरियाणा के बजट सत्र की शुरूआत हो रही है. ऐसे में फरीदाबाद के उद्योगपति भी बजट से काफी उम्मीद लगाए हुए हैं. बता दें कि फरीदाबाद उद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता हैं. यहां बड़ी संख्या में छोटे और बड़े उद्योग हैं. इस लिहाज से यहां के उद्योगपतियों को बजट से काफी उम्मीदें हैं.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन का असर, चांदनी चौक के घड़ी मार्केट को ग्राहकों का इंतजार

ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में उद्योगपतियों ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने बजट में उनका ध्यान रखा, ठीक वैसे ही हरियाणा सरकार को भी बजट में उनका ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के लिए सबसे पहले बेसिक सुविधाएं, जिनमें बिजली पानी और सड़क शामिल हैं. वो होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- सीरम और भारत बायोटेक से मांगा उनके वैक्सीन उत्पादन क्षमता का ब्योरा : हाईकोर्ट

फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने कहा कि उद्योग नगरी फरीदाबाद और ज्यादा बेहतर होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि जब भी कोई इन्वेस्टर अपना पैसा इन्वेस्ट करता है तो वो इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान देता है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: 24 घंटे में आए 261 नए कोरोना केस, आंकड़ा 6 लाख 40 हजार पार

फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य रमेश अरोड़ा ने कहा कि उद्योगों को टेक्स्ट एक्शन में छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि कोविड-19 जैसे पहले से ही उद्योग घाटे में चल रहे हैं. ऐसे में टैक्स में छूट मिलने से उद्योगपतियों को काफी मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें- अगस्ता वेस्टलैंड मामला: गौतम खेतान की जमानत निरस्त करने को लेकर ईडी की याचिका खारिज

फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बीआर भाटिया ने कहा कि इंडस्ट्रीज को लेकर कागजों की जो भारी-भरकम मार उद्योगपतियों पर पड़ रही है और सरकारी कामों में जिस तरह से देरी होती है. उससे कहीं ना कहीं उद्योगों पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में उद्योग लगाने में चलाने की प्रक्रिया भी सरल होनी चाहिए और उनको इस बजट में आशा है कि उनके लिए विशेष तौर से ध्यान रखा जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.