नई दिल्ली/फरीदाबाद: प्याज के दाम एक बार फिर आसमान छू रहे हैं. इन दिनों प्याज का भाव 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं अब लोगों का रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है. फरीदाबाद सेक्टर-16 सब्जी मंडी में दुकानदारों ने बताया कि बाढ़ के चलते प्याज की फसल बर्बाद हो गई थी उसी के कारण प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पीछे से ही प्याज मंडियों में नहीं आ रही है और आ रही है तो बहुत कम मात्रा में जिससे ये बहुत महंगी हो गई है. उन्होंने बताया कि पिछले 3 दिनों से प्याज की कीमत 70 से लेकर 80 रुपये किलो तक चल रही है. इतनी ज्यादा कीमत होने के चलते सब्जी मंडी में आने वाले ज्यादातर ग्राहक प्याज के रेट पूछ कर रह जाते हैं. बहुत कम ही ग्राहक हैं जो प्याज खरीद रहे हैं.
मंडी में सब्जी खरीदने आए एक ग्राहक ने बताया कि प्याज के रेट आज की तारीख में 70 से 80 रुपये किलो हैं जो काफी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अभी तो नवरात्र चल रहे हैं ऐसे में वो प्याज और लहसून का उपयोग नहीं करते, लेकिन उसके बाद उनके घर में प्रतिदिन करीब आधा किलो प्याज का उपयोग किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्याज के बढ़ते दामों से उनके रसोई का बजट भी प्रभावित होगा.