ETV Bharat / city

पलवल: लॉकडाउन के दौरान भूखों को भोजन कराकर दिया मानवता का परिचय

पलवल में एक प्राइवेट संस्था ने लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से भूखे प्यासे लौट रहे लोगों को भोजन कराकर मानवता का परिचय दिया है. साथ ही संस्था के लोगों ने कहा कि भोजन की सेवा तब तक जारी रहेगी. जब तक लोगों का आवागमन बंद नहीं हो जाता है.

hungry were fed food during the lockdown in Palwal
भूखों को भोजन कराकर दिया मानवता का परिचय
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 11:46 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: देशभर में लॉकडाउन के चलते लोगों को रोजी रोटी के लिए संकट पैदा होने लगा है. खास तौर पर उन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो लोग अपने घर को छोड़ कर दूसरे राज्यों में काम कर रहें हैं. ऐसे लोगों को रोजी रोटी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

भूखों को भोजन कराकर दिया मानवता का परिचय

वहीं पलवल में संत निरंकारी मिशन के सदस्यों ने कैंप थाना पुलिस के सहयोग से मानलता का परिचय देते हुए दूसरे राज्यों लौट रहे राहगीरो को पलवल के किठवाड़ी चौक पर भोजन कराया. मिशन के सदस्यों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते लोग भूखे प्यासे अपने गणतव्य की तरफ जा रहें हैं. ऐसे में लोगों को भोजन उपलब्ध कराकर मानवता की सेवा करने का कार्य किया गया है.

संत निरंकारी मिशन के जॉनल इंचार्ज जगदीश चंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर में लॉकडाउन करने करने का फैसला किया है. दिल्ली से उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान की तरफ जाने वाले राहगीर पिछले कई दिनों से भूखे प्यासे आ रहे हैं. जिन्हे भोजन कराया जा रहा है.

जगदीश चंद्र ने बताया कि संत निरंकारी मिशन के सदस्यों और युवाओं की एक टीम बनाकर घर पर भोजन तैयार कर दूसरे राज्यों से भूखे प्यासे लौट रहे लोगों को भोजन कराने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होने बताया कि भोजन की सेवा तब तक जारी रहेगी. जब तक लोगों का आवागमन बंद नहीं हो जाता है.

नई दिल्ली/पलवल: देशभर में लॉकडाउन के चलते लोगों को रोजी रोटी के लिए संकट पैदा होने लगा है. खास तौर पर उन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो लोग अपने घर को छोड़ कर दूसरे राज्यों में काम कर रहें हैं. ऐसे लोगों को रोजी रोटी के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

भूखों को भोजन कराकर दिया मानवता का परिचय

वहीं पलवल में संत निरंकारी मिशन के सदस्यों ने कैंप थाना पुलिस के सहयोग से मानलता का परिचय देते हुए दूसरे राज्यों लौट रहे राहगीरो को पलवल के किठवाड़ी चौक पर भोजन कराया. मिशन के सदस्यों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते लोग भूखे प्यासे अपने गणतव्य की तरफ जा रहें हैं. ऐसे में लोगों को भोजन उपलब्ध कराकर मानवता की सेवा करने का कार्य किया गया है.

संत निरंकारी मिशन के जॉनल इंचार्ज जगदीश चंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर में लॉकडाउन करने करने का फैसला किया है. दिल्ली से उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान की तरफ जाने वाले राहगीर पिछले कई दिनों से भूखे प्यासे आ रहे हैं. जिन्हे भोजन कराया जा रहा है.

जगदीश चंद्र ने बताया कि संत निरंकारी मिशन के सदस्यों और युवाओं की एक टीम बनाकर घर पर भोजन तैयार कर दूसरे राज्यों से भूखे प्यासे लौट रहे लोगों को भोजन कराने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होने बताया कि भोजन की सेवा तब तक जारी रहेगी. जब तक लोगों का आवागमन बंद नहीं हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.