ETV Bharat / city

पलवल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पनीर से भरी गाड़ी को पकड़ा - पलवल

होली के त्योहार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पलवल राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पनीर से भरी गाड़ी को पकड़ा है.

Health Department team caught the carriage full of cheese
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पनीर से भरी गाड़ी को पकड़ा
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 11:53 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रात के समय राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सप्लाई के लिए जा रही पनीर से भरी गाड़ी को पकड़ा. जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग ने गाड़ी से पनीर के सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिया है. पनीर के सैंपल फेल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पनीर से भरी गाड़ी को पकड़ा

पलवल होली पर्व के चलते जिला स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है और दैनिक प्रयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों की जांच शुरू कर दी है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का कोई खिलवाड़ न किया जा सके.

इसी कड़ी में जिला उप सिविल सर्जन संजय शर्मा ने रात्रि के दौरान हाई-वे पर गांव बहरोला के समीप पनीर से भरी गाड़ी को पकड़कर सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पनीर गाड़ी पकड़ने की सूचना मिलते जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग के अधिकारी नारायण दत्त शर्मा सदर थाना पहुंचे और गाड़ी से पनीर के सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिया.

नारायण दत्त शर्मा ने बताया कि गाड़ी में सात ड्रम और दो बॉक्स लोड थे, जिनमें पनीर भरा हुआ था. प्रत्येक ड्रम में 35 किलोग्राम पनीर भरा हुआ है. ड्रम और बॉक्सों से पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. जांच में सैंपल फेल पाते हैं, तो आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पूछताछ करने पता चला है कि गाड़ी में यूपी के मथुरा जिले से पनीर को भरकर फरीदाबाद व दिल्ली में सप्लाई के लिए ले जाया रहा था.

नई दिल्ली/पलवल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रात के समय राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर सप्लाई के लिए जा रही पनीर से भरी गाड़ी को पकड़ा. जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग ने गाड़ी से पनीर के सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिया है. पनीर के सैंपल फेल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पनीर से भरी गाड़ी को पकड़ा

पलवल होली पर्व के चलते जिला स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है और दैनिक प्रयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों की जांच शुरू कर दी है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का कोई खिलवाड़ न किया जा सके.

इसी कड़ी में जिला उप सिविल सर्जन संजय शर्मा ने रात्रि के दौरान हाई-वे पर गांव बहरोला के समीप पनीर से भरी गाड़ी को पकड़कर सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पनीर गाड़ी पकड़ने की सूचना मिलते जिला खाद्य और आपूर्ति विभाग के अधिकारी नारायण दत्त शर्मा सदर थाना पहुंचे और गाड़ी से पनीर के सैंपल भरकर जांच के लिए भेज दिया.

नारायण दत्त शर्मा ने बताया कि गाड़ी में सात ड्रम और दो बॉक्स लोड थे, जिनमें पनीर भरा हुआ था. प्रत्येक ड्रम में 35 किलोग्राम पनीर भरा हुआ है. ड्रम और बॉक्सों से पनीर के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. जांच में सैंपल फेल पाते हैं, तो आरोपियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पूछताछ करने पता चला है कि गाड़ी में यूपी के मथुरा जिले से पनीर को भरकर फरीदाबाद व दिल्ली में सप्लाई के लिए ले जाया रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.