नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 में शिवा मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी लंबे समय से मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ गर्भपात की दवाइयां देने की शिकायत मिल रही थी. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने पहले टीम का गठन किया और उसके बाद मेडिकल स्टोर के मालिक को रंगे हाथ गर्भपात की दवाइयां देते हुए पकड़ लिया.
इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर मालिक के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें स्वास्थ विभाग की टीम ने एक महिला को गर्भपात की दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर भेजा. जैसे ही मेडिकल स्टोर मालिक ने महिला को गर्भपात की दवाइयां दी वैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम के अधिकारियों ने स्टोर मालिक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़िए: गोहाना में धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह
इस कार्रवाई में एसएमओ खेड़ी हरजिंदर सिंह, एसएमओ बल्लभगढ़ डॉक्टर मान सिंह, ड्रग कंट्रोल ऑफिसर संदीप गैलन सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग कर्मी भी मौजूद रहे. फिलहाल मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.