ETV Bharat / city

फरीदाबाद में शुरू हुई हरियाणा रोडवेज की बस सेवा, यहां जानिए रूट और टाइमिंग - बल्लभगढ़ आगरा बस टाइमिंग

फरीदाबाद से हरियाणा रोडवेज बसों ने अपनी सेवाएं आज से शुरू कर दी हैं. जिसके बाद फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस डिपो में चहल-पहल देखने को मिल रही है.

haryana roadways bus service started in faridabad
haryana roadways bus service started in faridabad
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 3:47 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के पूरे देश को लॉकडाउन किया गया था. अब अनलॉक-1 में धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को खोला जा रहा है. केंद्र सरकार की गाइलाइंस के बाद हरियाणा में भी बंद पड़ी हरियाणा परिवहन की बसों को दोबारा से शुरू किया जा रहा है.

फरीदाबाद में शुरू हुई बस सेवा

हरियाणा राज्य परिवहन फरीदाबाद की राज्यीय, अंतर्राज्यीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बस सेवा 4 जून से शुरू हो गई है.

रूटबस टाइमिंग
बल्लबगढ़ से अलीगढ़-पलवल सुबह 6.30 बजे और 11 बजे
बल्लबगढ़ से आगरासुबह 7 बजे और 10 बजे
बल्लबगढ़ से अलीगढ़ दोपहर 12 बजे
बल्लबगढ़ से जयपुरसुबह 5.40 बजे
बल्लबगढ़ से बुलंदशहरसुबह 8 बजे
बल्लबगढ़ से चंडीगढ़सुबह 5.30 बजे
बल्लबगढ़ से हिसार-गुरुग्राम-रोहतकसुबह 6 बजे
बल्लबगढ़ से भिवानी वाया झज्जर-बल्लबगढ़ दोपहर 1 बजे
बल्लबगढ़ से गुरूग्राम दोपहर 3.30 बजे
बल्लबगढ़ से हथीन वाया सोहना शाम 5 बजे
बल्लबगढ़ से सोहना-नारनौलसुबह 6 बजे
बल्लबगढ़ से गुरुग्राम सुबह 7 बजे और शाम 5.30 बजे
बल्लबगढ़ से होडल शाम 5 बजे
बल्लबगढ़ से हथीन शाम 4.30 बजे
बल्लबगढ़ से सोहना वाया धौज शाम 5 बजे
बल्लबगढ़ से बदरपुर बॉर्डरसुबह 7 बजे और 8 बजे
बल्लबगढ़ से मोहना वाया छायसासुबह 8 बजे
बल्लबगढ़ से मोटूका और दूल्हपुर सुबह 7.50 बजे
बल्लबगढ़ से राजपुरा सुबह 7 बजे

हरियाणा परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बल्लबगढ़ से गुरूग्राम, होडल, हथीन और सोहना वाया धौज के लिए रात्रि सेवा शुरू कर दी गई है. यात्री https://ors.hartrans.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं. इसके अलावा बस स्टैंड के अंदर बने टिकट काउंटर से भी टिकट लिया जा सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए एक बस में 30-35 सवारियों को ही बैठाया जाएगा. वहीं बस को रूट पर जाने के लिए कम से कम 10 सवारियों का होना अनिवार्य है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के पूरे देश को लॉकडाउन किया गया था. अब अनलॉक-1 में धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को खोला जा रहा है. केंद्र सरकार की गाइलाइंस के बाद हरियाणा में भी बंद पड़ी हरियाणा परिवहन की बसों को दोबारा से शुरू किया जा रहा है.

फरीदाबाद में शुरू हुई बस सेवा

हरियाणा राज्य परिवहन फरीदाबाद की राज्यीय, अंतर्राज्यीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बस सेवा 4 जून से शुरू हो गई है.

रूटबस टाइमिंग
बल्लबगढ़ से अलीगढ़-पलवल सुबह 6.30 बजे और 11 बजे
बल्लबगढ़ से आगरासुबह 7 बजे और 10 बजे
बल्लबगढ़ से अलीगढ़ दोपहर 12 बजे
बल्लबगढ़ से जयपुरसुबह 5.40 बजे
बल्लबगढ़ से बुलंदशहरसुबह 8 बजे
बल्लबगढ़ से चंडीगढ़सुबह 5.30 बजे
बल्लबगढ़ से हिसार-गुरुग्राम-रोहतकसुबह 6 बजे
बल्लबगढ़ से भिवानी वाया झज्जर-बल्लबगढ़ दोपहर 1 बजे
बल्लबगढ़ से गुरूग्राम दोपहर 3.30 बजे
बल्लबगढ़ से हथीन वाया सोहना शाम 5 बजे
बल्लबगढ़ से सोहना-नारनौलसुबह 6 बजे
बल्लबगढ़ से गुरुग्राम सुबह 7 बजे और शाम 5.30 बजे
बल्लबगढ़ से होडल शाम 5 बजे
बल्लबगढ़ से हथीन शाम 4.30 बजे
बल्लबगढ़ से सोहना वाया धौज शाम 5 बजे
बल्लबगढ़ से बदरपुर बॉर्डरसुबह 7 बजे और 8 बजे
बल्लबगढ़ से मोहना वाया छायसासुबह 8 बजे
बल्लबगढ़ से मोटूका और दूल्हपुर सुबह 7.50 बजे
बल्लबगढ़ से राजपुरा सुबह 7 बजे

हरियाणा परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बल्लबगढ़ से गुरूग्राम, होडल, हथीन और सोहना वाया धौज के लिए रात्रि सेवा शुरू कर दी गई है. यात्री https://ors.hartrans.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट ले सकते हैं. इसके अलावा बस स्टैंड के अंदर बने टिकट काउंटर से भी टिकट लिया जा सकता है. सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए एक बस में 30-35 सवारियों को ही बैठाया जाएगा. वहीं बस को रूट पर जाने के लिए कम से कम 10 सवारियों का होना अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.