नई दिल्ली/फरीदाबाद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार को फरीदाबाद पहुंचे और लघु सचिवालय में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की और अगले 20 साल के विकास के प्रस्तावों पर चर्चा की. इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, बीजेपी के तमाम विधायक और कांग्रेस के एकमात्र विधायक नीरज शर्मा भी शामिल रहे.
इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री मनोहरलाल फरीदाबाद हुडा कन्वेंशन हॉल सेक्टर 12 में आयोजित सीएसआर की बैठक में पहुंचे और उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इस मौके पर मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने पौधारोपण किया और इंडियन ऑयल द्वारा कूड़ा ढोने के लिए 20 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मुख्यमंत्री ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़े- दिल्ली सरकार की पाबंदियां: शादी में 50 तो अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल
लघु सचिवालय और कन्वेंशन हॉल के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शाम 4:30 बजे गोल्फ क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों से रूबरू हुए. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन होने के नाते आज पहली मीटिंग ली गई है और शहरों की बढ़ती आबादी को देखते हुए उस तर्ज पर विकास की भी जरूरत होती है.
इसलिए यहां गुरुग्राम की तर्ज पर प्रदेश का दूसरा एफएमडीए गठित किया गया है और हरियाणा के आईएएस सुधीर राजपाल को आज इसका सीईओ नियुक्त किया गया है. इसके अलावा आज नॉन ऑफिशियल छह मेंबरों में से तीन की नियुक्ति कर दी गई है.
सीएम ने कहा कि गठित एफएमडीए के तहत अब शहर की 30 मीटर चौड़ी सड़कें एफएमडीए के अधीन आएंगी और सभी एसटीपी की व्यवस्था भी एफएमडीए करेगा. उन्होंने कहा कि एफएमडीए के लिए तकनीकी स्टाफ एमसीएफ से लिया जाएगा और इन को मिलने वाली 2% ड्यूटी में से 1% एमटीएस और 1% एफएमडीए को मिलेगा पहले जो ईडीसी प्रदेश के खाते में जाती थी अब ईडीसी का पैसा एफएमडीए को मिलेगा.
ये भी पढ़े- 'आज आए हैं 10 हजार केस, बेड्स की हुई कमी, तो लगाना पड़ सकता है लॉक डाउन'
उन्होंने कहा कि नवगठित एफएमडीए के ऑफिस का सारा काम पेपरलेस होगा और सिटी बस सर्विस गुरुग्राम की तर्ज पर फरीदाबाद में शुरू की जाएगी. शुरू में 20 बसें गुरुग्राम से ली जाएंगी. सीएम ने कहा कि नहर पार विकसित हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद में एफएमडीए तमाम ढांचागत सुविधाएं विकसित करेगा.
फरीदाबाद प्रदेश का पहला औद्योगिक शहर है, जो अब गुरुग्राम के मुकाबले किन्ही कारणों से पिछड़ चुका है लेकिन अब यह शहर तेजी से विकास की ओर बढ़ेगा. सीएम ने कहा कि केजीपी से सीधा रोड जोड़कर यूपी के जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी की जाएगी.