नई दिल्ली/भिवानी: जिले के लोगों के लिए एक बार फिर राहत भरी खबर है. स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली पुलिस के जवान के सात परिजनों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं सोमवार को आठ व्यक्तियों के सैंपल रोहतक पीजीआई जांच के लिए भेजे हैं. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कोविड-19 के जिला कॉर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार बताया कि...
रविवार तक भेजे गए सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें भारत नगर निवासी दिल्ली पुलिस में तैनात जवान के सात परिजन भी शामिल हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को आठ व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेजे हैं. अभी सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 14 लोगों को रखा गया है. जिले से अभी तक 614 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. वहीं करीब 357 ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने 28 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है.
डॉ. राजेश ने सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें. अनावश्यक रूप से किसी की वस्तु का इस्तेमाल ना करें. लॉकडाउन के नियमों की पालना करें. कोरोना वायरस संक्रमण को गंभीरता से लें ताकि इससे बचा जा सके.
वहीं जिलेवासियों से ये अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें. अगर फिर भी किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के प्रति कोई भी जानकारी लेनी है तो वे सिर्फ विभाग की ओर से बनाए गए कॉल सेंटर नं. 01664-242130, 9050397313 तथा हैल्पलाईन नं. 7027847102, 108 पर संपर्क कर सकता है.