नई दिल्ली/पलवल: जिले में नवीन एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए 75 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. जिला परियोजना अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सोलर पंप लगाने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है.
किसानों को मिलेगा लाभ
जिला परियोजना अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढावा देने के लिए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं. सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है जबकि किसानों को मात्र 25 प्रतिशत राशि वहन करनी होगी. सरकार द्वारा 3 एचपी से लेकर 10 एचपी के सोलर पंप लगवाने के लिए ये सब्सिडी प्रदान की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पलवल में करीब 180 किसानों को सोलर पंप प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 160 किसानों ने योजना का लाभ उठाने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय विभाग में आवेदन किया है. जिले के किसानों को जागरूक किया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक पंप को छोडकर सोलर पंप को लगवाए. उन्होंने बताया कि 3 एचपी का सोलर पंप लगवाने पर 1 लाख 63 हजार 116 खर्च आता है. किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी देने के बाद 40 हजार 789 रुपये किसानों को वहन करना होगा.
योजना का लाभ केवल ऐसे किसानों को दिया जाएगा जो सूक्ष्म सिंचाई विधि द्वारा खेती करते है. सरकार का उद्देश्य है कि पानी की बचत की जाए. किसान सिंचाई के दौरान ड्रिप प्रणाली द्वारा खेती करें ताकि जल संरक्षण को बढावा मिल सके.