ETV Bharat / city

पलवल में गीता महोत्सव का हुआ आयोजन, MLA दीपक मंगला ने किया शुभारंभ - geeta mohatsav in palwal

पलवल में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ विधायक दीपक मंगला ने रीबन काटकर किया.

geeta mohatsav in palwal faridabad
पलवल में गीता महोत्सव का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 3:26 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: पलवल में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया. ये महोत्सव सूचना जनसंपर्क और सांस्कृतिक विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया. इस गीता महोत्सव का शुभारंभ विधायक दीपक मंगला ने रीबन काटकर किया.

पलवल में गीता महोत्सव का हुआ आयोजन


गीता महोत्सव का आयोजन
इस अवसर पर दीपक मंगला ने गीता महोत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. बता दें कि महिला और बाल विकास विभाग, कृषि और किसान कल्याण विभाग, खाद्य और आपूर्ति विभाग, निर्वाचन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इस्कॉन ने अपनी प्रदर्शनी इस महोत्सव में लगाई.


चैतगुरूदास ने बताया गीता का महत्व
श्रीमद्भागवत गीता के संदेश के बारे में जानकारी देते हुए इस्कॉन मंदिर के वॉलिंयटर परमात्मा चैतगुरूदास ने बताया कि गीता में जो संदेश दिया गया है वह जीवन के सिद्घांत से है. गीता का ज्ञान सबसे पुरातन ज्ञान है. भगवान श्री कृष्ण ने यह ज्ञान अुर्जन को दिया था. गीता हमें जीवन जीने की कला सिखाती है. गीता के सिद्घांतों पर चलकर हर समस्या का समाधान किया जा सकता है. जो व्यक्ति सभी मनो धर्मा को छोड़कर गीता के उपदेशों का अनुशरण करता है, भगवान उस व्यक्ति को सभी पापों से मुक्त कर देते हैं. बता दें कि गीता भारतीय संस्कृति की आधारशिला कही जाती है. हिन्दू शास्त्रों में गीता का सर्वप्रथम स्थान है. गीता में 18 पर्व और 700 श्लोक है. इसके रचयिता वेदव्यास है. गीता महाभारत के भीष्म पर्व का ही एक अंग है.


कुरुक्षेत्र में मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय गीता जंयती
बता दें कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जंयती महोत्सव मनाया जा रहा है. गीता जयंती महोत्सव में एक से बढ़ कर एक कलाकार रंग जमा रहे हैं. इस महोत्सव में एक तरफ धर्म और आस्‍था है तो दूसरी तरफ लोक संस्कृति भी लोगों को देखने को मिल रही है. इस अंतराष्ट्रीय गीत महोत्सव में विदेशों से भी पर्यटक आ रहे है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: पलवल में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया. ये महोत्सव सूचना जनसंपर्क और सांस्कृतिक विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया. इस गीता महोत्सव का शुभारंभ विधायक दीपक मंगला ने रीबन काटकर किया.

पलवल में गीता महोत्सव का हुआ आयोजन


गीता महोत्सव का आयोजन
इस अवसर पर दीपक मंगला ने गीता महोत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. बता दें कि महिला और बाल विकास विभाग, कृषि और किसान कल्याण विभाग, खाद्य और आपूर्ति विभाग, निर्वाचन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इस्कॉन ने अपनी प्रदर्शनी इस महोत्सव में लगाई.


चैतगुरूदास ने बताया गीता का महत्व
श्रीमद्भागवत गीता के संदेश के बारे में जानकारी देते हुए इस्कॉन मंदिर के वॉलिंयटर परमात्मा चैतगुरूदास ने बताया कि गीता में जो संदेश दिया गया है वह जीवन के सिद्घांत से है. गीता का ज्ञान सबसे पुरातन ज्ञान है. भगवान श्री कृष्ण ने यह ज्ञान अुर्जन को दिया था. गीता हमें जीवन जीने की कला सिखाती है. गीता के सिद्घांतों पर चलकर हर समस्या का समाधान किया जा सकता है. जो व्यक्ति सभी मनो धर्मा को छोड़कर गीता के उपदेशों का अनुशरण करता है, भगवान उस व्यक्ति को सभी पापों से मुक्त कर देते हैं. बता दें कि गीता भारतीय संस्कृति की आधारशिला कही जाती है. हिन्दू शास्त्रों में गीता का सर्वप्रथम स्थान है. गीता में 18 पर्व और 700 श्लोक है. इसके रचयिता वेदव्यास है. गीता महाभारत के भीष्म पर्व का ही एक अंग है.


कुरुक्षेत्र में मनाया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय गीता जंयती
बता दें कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जंयती महोत्सव मनाया जा रहा है. गीता जयंती महोत्सव में एक से बढ़ कर एक कलाकार रंग जमा रहे हैं. इस महोत्सव में एक तरफ धर्म और आस्‍था है तो दूसरी तरफ लोक संस्कृति भी लोगों को देखने को मिल रही है. इस अंतराष्ट्रीय गीत महोत्सव में विदेशों से भी पर्यटक आ रहे है.

Intro:एंकर : पलवल, सूचना जनसम्र्पक एवं सांस्कृतिक विभाग हरियाणा एवं पलवल जिला प्रशासन के सहयोग से जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया गया। पलवल के महात्मा गांधी सामुदायकि केंद्र एवं पंचायत भवन में आज जिला स्तरीय गीता महोत्सव का शुभारंभ विधायक दीपक मंगला ने रीबन काटकर किया। इस अवसर पर दीपक मंगला ने गीता महोत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

वीओं : गीता महोत्सव 2019 को लेकर आयोजन स्थल पर सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा, जियो गीता, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा, जिला उद्योग केंद्र, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, हरियाणा, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण, कौशल विकास, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड, डिजिटल इंडिया एवं सरल केंद्र (एनआईसी), महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, निर्वाचन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इस्कॉन ने प्रदर्शनी लगाई। श्रीमद्भागवत गीता के संदेश के बारे में जानकारी देते हुए इस्कॉन मंदिर के वॉलिंयटर परमात्मा चैतगुरूदास ने बताया कि गीता में जो संदेश दिया गया है वह जीवन के सिद्घांत से है। गीता का ज्ञान सबसे पुरातन ज्ञान है। भगवान श्री कृष्ण ने यह ज्ञान अुर्जन को दिया था। गीता हमेें जीवन जीने की कला सिखाती है। गीता के सिद्घांतों पर चलकर हर समस्या का समाधान किया जा सकता है। जो व्यक्ति सभी मनो धर्मा को छोडकर गीता के उपदेशों का अनुशरण करता है। भगवान उस व्यक्ति को सभी पापों से मुक्त कर देते है।

बाइट : परमात्मा चैतगुरूदास वॉलियंटर इस्कॉन मंदिर फाइल नं 3
Body:hr_pal_03_geeta_mahotshav_visual_bite_hrc10002Conclusion:hr_pal_03_geeta_mahotshav_visual_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.