नई दिल्ली/पलवल: नेशनल हाइवे-19 पर थाना मुडकटी के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल नेशनल हाइवे पर एक गैस से भरा कैंटर अचानक पलट गया. कैंटर पलटने के बाद लोग भयभीत हो गए. जिसकी वजह से हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कैंटर से गैस रिसाव को कम किया. वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से कैंटर को सीधा करके यातायात बहाल किया.
जानकारी के मुताबिक कैंटर मथुरा रिफाइनरी से गैस लेकर गाजियाबाद लोनी जा रहा था. तभी ये हादसा हो गया. गैस से भरे कैंटर को पलटते देख हाइवे पर जाम लग गया. लोग अपनी-अपनी गाड़ियों से निकलकर सुरक्षित स्थान की तरफ भागने लगे. गनीमत रही कि कैंटर से गैस का रिसाव बहुत कम हुआ. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
वहीं कैंटर पलटने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कैंटर पर पानी डालकर गैस के रिसाव को कम किया. जिसका बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से कैंटर को सीधा करके यातायात को बहाल किया.
फायरमैन देवेंदर ने बताया कि इस कैंटर में करीब 20 टन एलपीजी गैस भरी हुई थी. अगर ये लीक हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग समय से पहुंचकर गैस की लीकेज को कम किया.