नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिले के डबुआ कॉलोनी में चोरों ने एक ही रात में चार दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि चोर रात के करीब 1 बजे एक परचून की दुकान में शटर को दाखिल होते हैं और लगभग एक लाख रुपये की नगदी लेकर फरार हो जाते हैं. इस दौरान चोर अपने चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे.
दुकान का शटर तोड़कर की चोरी
क्षेत्र में बेखौफ चोरों के कारण आम लोगों में डर का माहौल है. इस संबंध में पीड़ित परचुन दुकान मालिक मुकुल जैन ने बताया कि चोरों ने करीब साढ़े बारह बजे के करीब उनके दुकान के शटर को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि चोरों की संख्या दो थी. उसमें से एक ने दुकान के अंदर जाकर चोरी की वहीं दुसरा चोर गेट के पास खड़ा होकर रखवाली कर रहा था. मुकुल जैन ने बताया कि चोरों ने करीब एक लाख रुपये नकद और करीब एक लाख के सामान पर हाथ साफ किया है.
वारदात सीसीटीवी में कैद
चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोरों ने पहले दुकान के शटर को तोड़ा फिर अंदर दाखिल हुए. वीडियो में दिखाई पड़ता है कि एक चोर रखवाली के लिए दुकान के बाहर खड़ा है वहीं दूसरा चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. ऐसे ही चोरों ने बाकी के तीन दुकानों पर भी किया. दुकानों पर लगे सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर किस तरह चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
मौके पर पहुंचे एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुनेश शर्मा ने दुकानदारों से बातचीत की. इस दौरान मुनेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने सारन थाने के एसएचओ से बात कर गश्त बढ़ाने के लिए कहा है साथ ही पुलिस पर हमला बोलते हुए कहा कि क्षेत्र के अंदर पुलिस की नाकामी देखने को मिल रही है. जिसके कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और इसका खामियाजा इन दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है.
वहीं पुलिस ने इस मामले के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.