नई दिल्ली/फरीदाबाद: किसान आंदोलन के चलते हरियाणा पुलिस ने सभी बॉर्डरों पर चौकसी बढ़ा दी है. हालांकि आंदोलन में शामिल होने के लिए किसान लगातार बॉर्डरों पर पहुंच रहे हैं. दिल्ली के चार बड़े बॉर्डर अब भी पूरी तरह से सील हैं. ये चार बॉर्डर सिंघु, टीकरी, चिल्ली और गाजीपुर हैं.
बता दें कि आंदोलन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पिछले 7 दिनों से पूरी तरह से सील है. इसके अलावा की छोटे बॉर्डर भी पुलिस ने बंद किए हैं. हरियाणा पुलिस ने रामपुर, औचंडी समेत कई छोटे बॉर्डरों को ब्लॉक किया है ताकि किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके.
ये NH हाईवे हैं खुले
वहीं अगर बात करें नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वाला डीएनडी की तो वो अभी खुला है. इसके अलावा नोएडा-दिल्ली जाने के लिए नेशनल हाईवे 24 भी अभी खुला है. इसके अलावा धनसा, दौराला, कापसहेड़ा बॉर्डर भी अभी खुला है. साथ ही राजोकरी नेशनल हाईवे 8 बिजवासन, पालम विहार का रास्ता भी खुला. वहीं धुंधाहेड़ा बॉर्डर से भी आवाजाही जारी है.
गौरतलब है कि किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए पिछले 7 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डरों पर डेरा डाले हुए हैं, लेकिन अब एक बार फिर कई जगहों पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. बदरपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. साथ ही नूंह से आने वाले किसानों के काफिले को रोकने के लिए नूंह-गुरुग्राम बॉर्डर पर भी नाकेबंदी की गई. इसके अलावा मुबरका चौक और जीटीके रोड की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.