नई दिल्ली/फरीदाबाद: बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद में हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. बारिश के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं जल भराव होने से लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.
बुधवार की सुबह अचानक से आसमान में घने बादल छा गए और देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई. बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया. इसके बावजूद लोगों ने पहली मानसून की बारिश का जमकर स्वागत किया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन बारिश होने से गर्मी और उमस से राहत महसूस कर रहे हैं.
बता दें कि, मौसम विभाग ने पहले ही बता दिया था कि इस बार दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून एक हफ्ते पहले दस्तक देगा. कुछ घंटों पहले जहां तापमान 40 डिग्री से अधीक था. वहीं बारिश की वजह से तापमान में अचानक से भारी गिरावट देखने को मिली.