नई दिल्ली/फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद की एसआरएस रेजिडेंसी सेक्टर-88 में उस समय हड़कंप मच गया, जब सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लगने की सूचना लोगों को मिली. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मकान मालिक रोजी अनंगपाल की मां अपनी पोती को स्कूल छोड़ने गई थी. इसके बाद पता नहीं चल पाया कि आग कैसे लगी. स्थानीय लोगों की मानें तो आग गीजर में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. लोगों का कहना है कि सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड को सूचित किया था लेकिन वह 45 मिनट बाद पहुंची.
इस आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. लेकिन हजारों का नुकसान हुआ है जिसका आंकलन किया जा रहा है. वहीं आग लगने के भी पुख्ता कारणों का पता नहीं चल पाया है.