नई दिल्ली/फरीदाबाद: मशहूर फैशन डिजाइनर रितू बेरी की अगुवाई में 15 से अधिक मॉडल ने हिमाचल प्रदेश की प्राचीन व परम्परागत वेशभूषा का जलवा रैंप पर दिखाया. फैशन शो में मुख्यअतिथि के रूप में बीजेपी के सांसद सुरेश कश्यप ने शिरकत की और दीप प्रज्जवलित कर शो का शुभारंभ किया.
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल कुमार, पर्यटन निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, पर्यटन निगम के निदेशक विकास यादव, सूरकुंड मेला के नोडल अधिकारी राजेश जून, एसीपी डा. अर्पित जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
वेशभूषा का जलवा
पर्यटकों से खचाखच भरी मुख्य चौपाल में मशहूर फैशन डिजाइनर रितू के निर्देशन में हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों की वेशभूषा का जलवा बिखेर. पर्यटकों ने हर मॉडल द्वारा हिमाचली वेशभूषा के पदर्शन पर जोरदार तालियां बजाकर उनका स्वागत कर हौसला बढ़ाया.
फैशन शो के माध्यम से 15 मॉडल ने 40 से अधिक हिमाचल पहनावे की खूबसूरती का पदर्शन करते हुए हर किसी का मन मोहा. आधुनिकता की चकाचौंद में हिमाचल प्रदेश की परंपरागत पहनावे की रोशनी में चौपाल में मौजूद पर्यटकों ने खूब सराहा.
मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सूरजकुंड मेले में हिमाचल प्रदेश की प्राचीन सभ्यता व वेशभूषा का प्रदर्शन सराहनीय है. इसके लिए फैशन शो की अगुवाई कर रही फैशन डिजाइनर बधाई की पात्र है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के आयोजन के माध्यम से युवा पीढ़ी को सभ्यता से रूबरू करवाना चाहिए.