नई दिल्ली/फरीदाबाद: पलवल जिले के पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क और परिवाद समिति की बैठक आयोजित की गई. सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इसी दौरान सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर पंचायत भवन के बाहर इकट्ठा हो गए. उनका कहना है कि अभी चीनी मिल चालू नहीं हुई, जिससे वो परेशान हैं. ग्रीवेंस कमेटी का घेराव कर किसानों ने सरकार और मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पलवल से पूर्व विधायक करन सिंह दलाल भी किसानों के धरने को समर्थन देने पहुंचे थे. इतना सब होने के बाद मंत्री बनवारी लाल मीटिंग को बीच में ही छोड़ कर बाहर आ गए. बनवारी लाल ने किसानों के प्रतिनिधियों से बातचीत की. उन्होंने चिनी मिल को सुचारू रूप से चलाने के लिये दो दिन का समय मांगा, तब जाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे सैकडों किसानों ने अपना धरना समाप्त किया.
मीटिंग के दौरान क्या हुआ?
बता दें कि मंगलवार को महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया था. ग्रीवेंस कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष व प्रदेश के मंत्री बनवारी लाल ले रहे थे. उनके साथ पलवल के विधायक दीपक मंगला, हथीन से विधायक प्रवीण डागर और होड़ल के विधायक जगदीश नायर भी मौजूद थे. उसी दौरान चिनी मिल नहीं चलने से परेशान सैकडों किसानों ने प्रदेश सरकार व स्थानीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मीटिंग को बीच में ही रोकने पर मजबूर कर दिया.
किसानों का क्या कहना था?
किसानों का कहना था कि जब से मंत्री बनवारी लाल ने मिल का उद्घाटन 12 दिसंबर को किया तभी से मिल बंद पड़ी है. किसानों का गन्ना सूख रहा है. खेतों में भी गन्ना किसान परेशान हैं. उन्हे गेहूं की फसल की बिजाई करने में परेशानी हो रही है. लेबर्स की पेमेंट करने में भी परेशानी है. जल्द से जल्द चिनी मिल चालू नहीं कि गई तो वो किसी भी हद को पार कर सकते हैं.
पूर्व विधायक करण दलाल ने लगाए घोटाले के आरोप
वहीं हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक करन सिंह दलाल ने तो इस मौके पर चिनी मिल की क्षमता बढ़ाने के नाम पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर ही घोटाले करने के आरोप लगाए. उनका कहना था कि भाजपा के घोटालों की वजह से आज किसान परेशान हैं. अगर गन्ना किसानों की समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं हुआ तो वो आगे भी किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे.