ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: फरीदाबाद में दो IAS अधिकारी हुए होम क्वारंटाइन - faridabad corona update

फरीदाबाद में कोरोना का कहर अब आईएएस अधिकारियों तक पहुंच गया. कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए दो आईएएस अधिकारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

Faridabad two IAS officers sent home quarantine due to corona
फरीदाबाद कोरोना न्यूज
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:32 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना की चपेट में अब जिले के अधिकारी भी आने लगे हैं. हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले फरीदाबाद और गुरुग्राम में ही है. फरीदाबाद में प्रशासन की बागडोर संभाल रहे अधिकारियों में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. फरीदाबाद के 2 आईएएस अधिकारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

दो IAS अधिकारी हुए होम क्वारंटाइन

दो आईएएस अधिकारी हुए होम क्वारंटाइन

क्वारंटाइन किए गए दोनों आईएएस अधिकारी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे. फरीदाबाद के डिप्टी सीएमओ सहित कई कर्मचारियों को पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद उनको होम क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन अब कोरोना का वायरस फरीदाबाद के आईएएस अधिकारियों में भी दस्तक दे रहा है.

पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे

बता दें कि फरीदाबाद नगर निगम के कमिश्नर और फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ को होम क्वारंटाइन किया गया है. क्योंकि एचएसवीपी के प्रशासक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना पॉजिटिव प्रशासक के साथ दो आईएएस अधिकारियों ने बैठक की थी. प्रशासक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों आईएएस अधिकारियों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.

35 कर्मचारियों के भी लिए गए हैं सैंपल

ऐहतियात के तौर पर फरीदाबाद के सेक्टर 12 के लघु सचिवालय परिसर में सभी 35 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. क्योंकि, ये कर्मचारी अधिकारियों के संपर्क में रहते हैं. बता दें कि फरीदाबाद में अनलॉक 1 के बाद मामलों में तेजी आई है. कोरोना के मामले में फरीदाबाद की हालत बेहद खराब है.

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद जिले से 143 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसके बाद अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2940 हो गई. वहीं अब जिले में 1375 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है. जिले में अभी तक 21,593 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 17859 की रिपोर्ट कोरोना नेगिटिव आई है और 796 की रिपोर्ट पेंडिंग है.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना की चपेट में अब जिले के अधिकारी भी आने लगे हैं. हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले फरीदाबाद और गुरुग्राम में ही है. फरीदाबाद में प्रशासन की बागडोर संभाल रहे अधिकारियों में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. फरीदाबाद के 2 आईएएस अधिकारियों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

दो IAS अधिकारी हुए होम क्वारंटाइन

दो आईएएस अधिकारी हुए होम क्वारंटाइन

क्वारंटाइन किए गए दोनों आईएएस अधिकारी पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे. फरीदाबाद के डिप्टी सीएमओ सहित कई कर्मचारियों को पहले ही कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद उनको होम क्वारंटाइन किया गया था. लेकिन अब कोरोना का वायरस फरीदाबाद के आईएएस अधिकारियों में भी दस्तक दे रहा है.

पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे

बता दें कि फरीदाबाद नगर निगम के कमिश्नर और फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ को होम क्वारंटाइन किया गया है. क्योंकि एचएसवीपी के प्रशासक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना पॉजिटिव प्रशासक के साथ दो आईएएस अधिकारियों ने बैठक की थी. प्रशासक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों आईएएस अधिकारियों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है.

35 कर्मचारियों के भी लिए गए हैं सैंपल

ऐहतियात के तौर पर फरीदाबाद के सेक्टर 12 के लघु सचिवालय परिसर में सभी 35 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए हैं. क्योंकि, ये कर्मचारी अधिकारियों के संपर्क में रहते हैं. बता दें कि फरीदाबाद में अनलॉक 1 के बाद मामलों में तेजी आई है. कोरोना के मामले में फरीदाबाद की हालत बेहद खराब है.

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में फरीदाबाद जिले से 143 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इसके बाद अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2940 हो गई. वहीं अब जिले में 1375 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है. जिले में अभी तक 21,593 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 17859 की रिपोर्ट कोरोना नेगिटिव आई है और 796 की रिपोर्ट पेंडिंग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.