नई दिल्ली/फरीदाबाद: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया भारतीय संविधान नाम की 16 पेज की पीडीएफ वायरल हो रही है. जिस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की फोटो भी छपी है. जिसको देखकर फरीदाबाद के आरएसएस कार्यकर्ता हरकत में आ गए. जिसके बाद सेक्टर-12 सेंट्रल थाने में इस दुष्प्रचार के खिलाफ एक शिकायत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के फरीदाबाद पदाधिकारियों ने दी है. पुलिस शिकायत के बाद पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
आरएसएस कार्यकर्ताओं ने दी पुलिस को शिकायत
आरएसएस सह प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि धूमिल करने और देश का सामाजिक ताना बाना बिगाड़ने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक एवं देशद्रोही तत्वों ने सोशल मीडिया पर नया भारतीय संविधान नामक 16 पृष्ठ का संदेश वायरल किया है. जिस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत की फोटो भी छपी है.
पुलिस को दी शिकायत
सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर अब इसे धड़ल्ले से प्रसारित किया जा रहा है. जिसके विरुद्ध सेक्टर 12 सेंट्रल थाने में एक शिकायत पुलिस को दी गई है. आरएसएस के पदाधिकारियों का कहना है कि समाज को तोड़ने के लिए कुछ अपराधिक लोग ऐसा कर रहे हैं. जिसकी जांच के लिए उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है. वहीं इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के मामले में पड़ने से मना कर दिया और कहा कि हाई प्रोफाइल मामला है. वो इस मामले में नहीं आना चाहते. पुलिस की कार्रवाई पर भी उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी.