नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में कोरोना के नए मामलों का जारी है. गुरुवार को भी फरीदाबाद में कोरोना के 182 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद फरीदाबाद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2100 के पार चला गया है. राहत की बात ये है कि फरीदाबाद में 160 मरीज ठीक भी हुए है.
उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में अब तक 1,23,437 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 80,804 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है. 42,633 लोग अंडर सर्विलांस हैं. कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 1,23,667 होम आइसोलेशन पर हैं. अब तक 2,11,457 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं.
इनमें से 1,90,070 की नेगिटिव रिपोर्ट मिली है और 355 की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 21,032 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 278 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है और 656 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है. इसी प्रकार ठीक होने के बाद 19,868 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
अब तक 230 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें 41 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं. इसी के साथ 6 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 104.4 दिन व रिकवरी रेट 94.5% है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है. विभाग ने कहा कि किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 पर या जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 व 1950 पर जानकारी दे.