नई दिल्ली/फरीदाबाद: नगर निगम के अधिकारियों पर आरटीआई एक्टिविस्ट वरुण श्योकंद ने आरोप लगाया है कि विज्ञापन के नाम पर करोड़ों रुपये के घोटाले किए हैं और सरकार को हर माह करीब 4 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाया है.
घोटाले के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दो साल पहले लाल एंड संस नाम की कंपनी के पास नगर निगम का होर्डिंग लगाने का टेंडर था जो हरियाणा सरकार की पॉलिसी के तहत दिया गया था. लेकिन पिछले डेढ़ साल से किसी भी कंपनी के पास कोई टेंडर नहीं है लेकिन पूरे शहर में होर्डिंग लगाने का काम बदस्तूर जारी है और इस एवज में बड़े-बड़े बिल कंपनियों से वसूले जा रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने स्टेट विजिलेंस से शिकायत भी की है.