नई दिल्ली/फरीदाबाद: नोएडा के बाद अब फरीदाबाद प्रशासन ने शुक्रवार को दिल्ली से फरीदाबाद की तरफ आने वाले वाहन चालकों का रैंडम टेस्ट शुरू कर दिया है. प्रशासन का मानना है कि इससे जिले में कोविड-19 प्रसार को नियंत्रित किया जा सकेगा. फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर लगाई गई टेस्टिंग वैन पर कोई भी यात्री अपने स्तर पर भी टेस्ट करवा सकेगा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों त्योहार का सीजन होने के चलते सड़कों पर काफी भीड़ रही. जिससे कोविड-19 केसों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसी वजह से प्रशासन ने हर स्तर पर कोविड-19 को कंट्रोल करने के उपाय शुरू कर दिए हैं. रैंडम टेस्टिंग भी उन्हीं उपायों में से एक है.
बता दें कि, अभी तक फरीदाबाद जिले में करीब 488 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है और फिलहाल जिले में 4147 कोविड-19 एक्टिव केस हैं. फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने बताया कि प्रशासन हर दूसरे दिन कंटेनमेंट जोन डिवाइड कर रहा है.
जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज निकल रहे हैं. उन्हें कंटेनमेंट जोन में शामिल कर रह है. जहां केस कम हो रहे हैं या खत्म हो रहे हैं. उन्हें कंटेनमेंट जोन से निकाला जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो से तीन हफ्तों में कोरोना के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण कर लिया जाएगा.