नई दिल्ली/फरीदाबाद: एक तरफ जहां कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है और डब्ल्यूएचओ ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है. बावजूद इसके फरीदाबाद का स्वास्थ्य विभाग इस वायरस को लेकर संवेदनहीन प्रतीत हो रहा है, क्योंकि आज फरीदाबाद के सिविल सर्जन ने फरीदाबाद के सभी 40 काउंसलर्स की बैठक बुलाई, लेकिन वो खुद ही बिना किसी नोटिस के इस बैठक से नदारद रहे.
दरअसल, शुक्रवार को सिविल सर्जन ने पत्र लिखकर फरीदाबाद नगर निगम के सभी पार्षदों को कोरोना से संबंधित जानकारी देने के लिए फरीदाबाद गोल्फ क्लब में बुलाया था, लेकिन सिविल सर्जन खुद ही बिना कोई जानकारी दिए बैठक में नहीं पहुंचे. जिसके चलते मीटिंग के लिए पहुंचे पार्षद काफी देर इंतजार करने के बाद वहां से चले गए. पार्षद इस बात से खासे नाराज थे के सिविल सर्जन खुद मीटिंग में नहीं पहुंचे.
फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वायरस को देखते हुए फरीदाबाद के सभी 40 वार्डों के पार्षदों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था, लेकिन बैठक शुरू होने से ही पहले खत्म हो गई क्योंकि बैठक को संबोधित करने वाले मुख्य चिकित्सा अधिकारी ही बैठक में नहीं पहुंचे. जिसके बाद बैठक के लिए पहुंचे सभी पार्षद बिना बैठक किए ही वापस चले गए.