नई दिल्ली/फरीदाबाद: गुरुवार को फरीदाबाद जिले से 143 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2940 हो गई. वहीं अब जिले में 1375 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है. जिले में अभी तक 21,593 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 17859 की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है और 796 की रिपोर्ट पेंडिंग है.
गुरुवार को फरीदाबाद जिले में कोरोना के 3 मरीजों की मौत हो गई. जिसके बाद अब मरने वालों की संख्या 68 हो गई है. इसी प्रकार गुरुवार को 191 कोरोनो संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 1518 हो गई है. इसमें से 76 मरीज क्रिटिकल हालत में भर्ती किए गए हैं.
फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस के कारण गुरुग्राम के बाद सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. गुरुग्राम में 76 तो फरीदाबाद में 68 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. माना जा रहा है दोनों जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण दिल्ली के कारण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली से सटे होने के कारण दोनों जिलों में लोगों की आवाजाही जारी है. ऐसे में संक्रमण आसानी से फैल रहा है.
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना 450-550 के करीब कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं. गुरुवार को हरियाणा में 453 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें 8486 पुरुष और 3976 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल है. इसके साथ ही अब हरियाणा में कोरोना के 4885 एक्टिव केस हैं.