नई दिल्ली/फरीदाबाद: 10 सितंबर 2020 को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी विमल की टीम ने नकली आईपीएस अधिकारी अबंग मेहताब व उसके साथी कबीर खान को फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर एरिया से गिरफ्तार किया गया था. जो कि दिल्ली एनसीआर से चोरी की लग्जरी कारों को मणिपुर ट्रांसपोर्ट कर बेचा करता था, लेकिन पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी नकली आईपीएस बनकर नशे का धंधा भी किया करता था. पुलिस ने नकली आईपीएस और उसके साथी के ठिकानों से 70 हजार ड्रग्स की गोलियां बरामद की हैं.
पुलिस ने नकली आईपीएस और उसके साथी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की, तो नशे के कारोबार का भी खुलासा हो गया. पुलिस ने इसी कड़ी में चोरी की कार खरीदने वाले मणिपुर निवासी दो अन्य आरोपियों मोहम्मद असगर व अरिबम गुनानांडा को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने मणिपुर से गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर फरीदाबाद लाए. जिनको शुक्रवार को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
एसीपी हेडक्वार्टर आदर्शदीप ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान क्राइम ब्रांच ने अबंग मेहताब और कबीर के दिल्ली में लोकल ठिकाने को चेक किया तो उसके कमरे से पुलिस के लोगो व अन्य कागजात के अलावा करीब 70 हजार ड्रग्स की गोलियां मिली. पुलिस ने सभी गोलियों और सामान को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अब ये पता कर रही है कि इन गोलियों को कहां से खरीदा जाता था और कहां पर बेचा जाता था और इस चेन सिस्टम में कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं.