नई दिल्ली/फरीदाबाद: यहां के नगर निगम पर बिजली विभाग का पिछले 2 साल से 38 कनेक्शनों का 1 करोड़ 30 लाख रुपए बकाया है. बिजली विभाग की तरफ से केवल नोटिस थमा कर खानापूर्ति की जा रही है जबकि आम आदमी पर बिल बकाया होने के चलते उसके घर का मीटर तक उतार लिया जाता है.
बिजली आज की सबसे महत्वपूर्ण जरूरतों में से एक है चाहे वो घर हो या फिर सरकारी कार्यालय सभी जगह हर काम बिजली से ही हो रहा है. ऐसे में अगर एक आम आदमी अपने बिल का भुगतान नहीं करता है तो बिजली विभाग के द्वारा उसका घर का मीटर उतार लिया जाता है और वह अंधेरे में रहने को मजबूर हो जाता है. लेकिन जब बात आती है सरकारी कार्यालयों की बिजली विभाग के अधिकारी भी कार्रवाई नहीं कर पाते.
ये भी पढ़ेंः नोएडा में मिला हापुड़ से अपह्रत नाबालिक लड़की का शव, आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
अब इसे अधिकारियों की लापरवाही कहिए या फिर सरकारी महकमे का खौफ लेकिन जो कानून सबके लिए बराबर है वो कानून सरकारी कार्यालय पर आकर दम तोड़ देता है. हम बात कर रहे हैं फरीदाबाद नगर निगम की जिस पर बिजली विभाग का एक करोड़ 30 लाख रूपए का बिल बकाया है और ये बिल पिछले 2 साल का है.
नगर निगम के द्वारा बिजली विभाग को अप्रैल 2019 से बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया गया है. अगर यही गलती किसी बिजली उपभोक्ता ने की होती तो उसके घर का मीटर अभी तक उतर चुका होता. लेकिन बाबू लोग आराम से अपने कार्यालय के अंदर बैठकर काम कर रहे हैं और बिजली विभाग की इतनी हिम्मत नहीं है कि वो इनका मीटर तक उतार लें.
ये भी पढ़ेंः 5 अप्रैल से दिल्ली में आयोजित होगा तीन दिवसीय अयोध्या पर्व
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसडीओ ने कहा कि अप्रैल 2019 से नगर निगम फरीदाबाद के द्वारा कोई भुगतान नहीं किया गया, जिसके बाद बिल की राशि बढ़ती जा रही है.
उन्होंने कहा कि बिल के भुगतान के लिए वो समय-समय पर नोटिस भेजते रहते हैं लेकिन अभी तक भी कोई भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम को 31 तारीख तक का और समय दिया गया है, यदि तब तक बिल का भुगतान नहीं किया गया तो निश्चित रूप से कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.