ETV Bharat / city

दिल्ली से पंचकूला आया व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव - पंचकूला कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या

पंचकूला में कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग मिला है. कोरोना से पीड़ित बुजुर्ग 26 मई को दिल्ली से पंचकूला आया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है.

elderly person of delhi found corona positive in panchkula
व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/पंचकूला: पंचकूला से एक और कोरोना मरीज सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव मिले इस शख्स की उम्र 63 साल है और वो मूल रूम से दिल्ली का रहने वाला है.

दरअसल, कोरोना मरीज 26 मई को दिल्ली से पंचकूला अपने बेटे के घर रहने आया था. वो यहां सेक्टर 20 में अपने बेटे के साथ ही रह रहा था. सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि तबीयत खराब होने पर मरीज ने अपना टेस्ट चंडीगढ़ पीजीआई में कराया था, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है.

पंचकूला से एक और कोरोना मरीज सामने आया

सूची दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई

सीएमओ ने बताया कि कोरोना मरीज के परिवार के 4 सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं. साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र से कोरोना मरीज मिला है, उसे भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की सूची दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को भी सौंपी गई है, ताकि वो भी दिल्ली में कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों के टेस्ट करा सकें.

सीएमओ ने ये भी बताया कि ये मरीज मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है. जिसकी वजह से इसे पंचकूला में नहीं गिना जाएगा. इस मरीज की गिनती दिल्ली या फिर चंडीगढ़ में की जाएगी. गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार दोपहर तक प्रदेश में 111 नए कोरोना के केस मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1131 हो गए हैं. वहीं पंचकूला में अब तक कुल 26 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज फरीदाबाद के अस्पताल में चल रहा है.

नई दिल्ली/पंचकूला: पंचकूला से एक और कोरोना मरीज सामने आया है. कोरोना पॉजिटिव मिले इस शख्स की उम्र 63 साल है और वो मूल रूम से दिल्ली का रहने वाला है.

दरअसल, कोरोना मरीज 26 मई को दिल्ली से पंचकूला अपने बेटे के घर रहने आया था. वो यहां सेक्टर 20 में अपने बेटे के साथ ही रह रहा था. सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि तबीयत खराब होने पर मरीज ने अपना टेस्ट चंडीगढ़ पीजीआई में कराया था, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है.

पंचकूला से एक और कोरोना मरीज सामने आया

सूची दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को सौंपी गई

सीएमओ ने बताया कि कोरोना मरीज के परिवार के 4 सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं. साथ ही उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र से कोरोना मरीज मिला है, उसे भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की सूची दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को भी सौंपी गई है, ताकि वो भी दिल्ली में कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों के टेस्ट करा सकें.

सीएमओ ने ये भी बताया कि ये मरीज मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है. जिसकी वजह से इसे पंचकूला में नहीं गिना जाएगा. इस मरीज की गिनती दिल्ली या फिर चंडीगढ़ में की जाएगी. गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार दोपहर तक प्रदेश में 111 नए कोरोना के केस मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1131 हो गए हैं. वहीं पंचकूला में अब तक कुल 26 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज फरीदाबाद के अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.