नई दिल्ली/पलवल: कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए पलवल स्वास्थ्य विभाग ने भी ई-संजीवनी ओपीडी की ऑनलाइन शुरुआत की है. ऑनलाइन ओपीडी के जरिए मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह करने के साथ-साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है, ताकि उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में ना लगना पड़े.
इस बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय ने बताया कि ऑनलाइन सलाह के बाद अगर मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच सकता है तो उसके तीमारदार नजदीकी सरकारी अस्पताल से दवाइयां भी ले सकते हैं. अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक सोमवार से शनिवार तक ई-संजीवनी ओपीडी पर उपलब्ध रहेंगे.
जिले के 16 डॉक्टर्स ई-संजीवनी से जुड़ेंगे
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कोई भी व्यक्ति इन डॉक्टरों से ऑनलाइन सलाह कर सकता है और सलाह के दौरान चेकअप के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में करीब 300 से ज्यादा डॉक्टर ई-संजीवनी ओपीडी के तहत जुड़े हुए हैं, जिसमें पलवल जिले से करीब 16 डॉक्टर जोड़े जाएंगे. जोकि लोगों को इलाज के बारे में जानकारी देने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
ये भी पढ़िए: कोरोना नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने काटे चालान, बांटे मास्क
डॉ. अजय ने कहा कि ये निर्णय कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से लिया गया था. जिसे अब पलवल में भी शुरू किया गया है, ताकि अस्पतालों में मरीजों की भीड़ इक्कठा ना हो सके और खासकर गर्भवती महिलाएं और कोरोनिक डिजीज से युक्त मरीजों की सुविधा के लिए ये निर्णय लिया गया है.