नई दिल्ली/फरीदाबाद: पिछले काफी दिनों से गांव सीकरी का गंदा पानी नेशनल हाईवे के ऊपर भरने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं गंदे पानी से आने वाली बदबू के कारण ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है.
पृथला के गांव सीकरी स्थित नेशनल हाईवे से आए दिन लाखों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. जो पानी नेशनल हाईवे के ऊपर भरा हुआ है, वह गांव का गंदा पानी है. गांव के सरपंच अनिल की मानें तो जिस समय हाइवे को चौड़ा किया गया था तब यहां पर एक नाला ग्राम पंचायत ने बनवाया हुआ था. इसके माध्यम से पानी गांव की जोहड़ तक पहुंचता था.
बाद में नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने उस नाले को तुड़वा तो दिया लेकिन उसके बदले में जो नाला यहां पर बनाया गया वह केवल बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाया. लेकिन जो गांव का पानी है वह सड़क के ऊपर भर गया. पिछले काफी समय से गांव का गंदा पानी सड़क पर भरा पड़ा है जिससे भारी परेशानी हो रही है.
इसको लेकर उन्होंने कई बार हाईवे के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब उन्होंने एसडीएम के यहां पर शिकायत की है जिसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे हैं और अब उन्हें लगता है कि इस गंदगी से उनको छुटकारा मिल जाएगा.
वहीं एसडीएम त्रिलोकचंद की मानें तो पिछले काफी समय से यहां पर गांव का गंदा पानी भरा हुआ है जिससे लोग परेशान हैं. एसडीएम के अनुसार यह सारी गलती हाईवे के अधिकारियों और कर्मचारियों की है क्योंकि जो नाला यहां पर बना हुआ था उसको तोड़कर उन्होंने दोबारा उस नाले का निर्माण ठीक से नहीं किया जिसके कारण यहां पर गंदा पानी भरा हुआ है.
आज उन्होंने मौके पर पहुंचकर नेशनल हाईवे के अधिकारियों को भी बुलाया है और आदेश दिया है कि जल्द ही इसका समाधान करें अन्यथा सरकार से इसके लिए अलग से ग्रांट मंगवाकर इस नाले का निर्माण कराएंगे.
नेशनल हाईवे पर पानी भरने के बाद जहां एक तरफ लोगों को परेशानी हो रही है तो वहीं एसडीएम त्रिलोक चंद ने हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन लोगों को दिया है.