नई दिल्ली/पलवल: जिले में इन दिनों एसएमओ और उसकी पत्नी के बीच झगड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बीच सड़क पर पत्नी अपने पति को खूब खरी-खोटी सुना रही है. किसी व्यक्ति ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वायरल विडियो में पत्नी ने एसएमओ पर घर में रंगरेलियां मानाने के आरोप लगाया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वहीं अपने पति और अज्ञात महिला के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस प्रशासन पर रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया. वीडियो में महिला कह रही है कि पुलिस ने रिश्वत लेकर कार्रवाई को टाल दिया है. इतना ही नहीं गुस्से में पत्नी ने भीड़ के सामने एसएमओ को थप्पड़ भी जड़ दिया.
एसएमओ का पुराना विवादों से है नाता
आपको बता दें कि हथीन अस्पताल के एसएमओ का विवादों से पुराना नाता रहा है, उनका अपनी पत्नी के साथ लम्बे समय से झगड़ा चल रहा था. कई साल पहले वो फर्जी एमएलआर बनाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. बीते दिनों हथीन अस्पताल के एक कर्मचारी ने उन पर शराब पीकर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था.
ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि उनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे थाने में दर्ज है. ताजा मामला सोमवार की रात का है. जब पुलिस को एसएमओ की पत्नी ने सूचना दी थी की उनका पति घर में एक अज्ञात महिला के साथ रंगरेलिया मना रहा है. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर पुलिस को एसएमओ ने बताया की वो महिला उनके घर दवाई लेने आई है.
पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप
इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस पर हथीन की एसएमओ की पत्नी भड़क उठी और बाद में बीच सड़क पर ही हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. महिला ने पुलिस को गली-गलोच करनी शुरू कर दी. पुलिस पर पैसे लेकर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए.
इतना ही नहीं गुस्साई महिला ने पुलिस वाले को थप्पड़ भी जड़ दिया. जिसके बाद पुलिस एसएमओ मनीष जैन को पकड़कर ले गई. फिलहाल पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ धारा 107, 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल एसएमओ जमानत पर बाहर है.