ऩई दिल्ली/ फरीदाबाद: भारत-चीन सीमा विवाद के बाद चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर बहस शुरू है. भारत चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद पूरे भारत में चीनी सामान का बहिष्कार जारी है. फरीदाबाद निगम पार्षद ने चीनी कंपनी के खिलाफ आवाज उठाई है.
फरीदाबाद नगर निगम के उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने लोगों की भावनाओं का कद्र करते हुए नगर निगम में कचरा उठाने का काम करने वाली चीन की कंपनी इको ग्रीन का ठेका रद्द करने का सुझाव दिया है.
मनमोहर गर्ग ने बताया कि भारत चीन सीमा पर बढ़ते तनाव और लोगों की भावनाओं को देखते हुए ये ठेका रद्द कर देना चाहिए. राज्य सरकार ने चीन की इको ग्रीन कंपनी को 2017 के दिसंबर महीने में घर घर से कूड़ा उठाने का ठेका दिया था. फरीदाबाद से पहले ये कंपनी गुरुग्राम में भी कूड़ा उठाने का काम कर रही है.
निगम से शर्तों के साथ इको ग्रीन कंपनी से तय किया गया था कि कूड़ा उठाने की एवज में वो घर-घर से रुपये खुद वसूल करेगी. साल 2017 से लेकर ये चीनी कंपनी यहां पर घर-घर से कूड़ा उठाने का काम कर रही है. उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने अपने पत्र में लिखा है कि सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए इनका ठेका रद्द कर देना चाहिए.