नई दिल्ली/फरीदाबाद: सींकरी गांव में सरकारी स्कूल के सामने एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से एक एसिड की बोतल बरामद की है.
नहीं हो सकी शव की शिनाख्त
पुलिस ने बताया कि महिला को देखने से उसकी उम्र करीब 35 साल के आसपास लग रही है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, जिसके बाद पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में रखवा दिया है. पुलिस ने बताया कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा.
चौकी इंचार्ज ने बताया कि सुबह लगभग 7.30 बजे सरकारी स्कूल के सामने एक महिला का शव पड़े होने की सूचना उन्हें मिली. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल भेज दिया है.