नई दिल्ली/फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने शहर में लड़ाई झगड़ा करने और जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान तिगांव निवासी नरेंद्र उर्फ निंदर के रूप में हुई है.
आपको बताते चलें कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 को सूचना मिली थी कि फरीदाबाद जिले में कई वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी थाना सेक्टर-31 इलाके में घूम रहा है. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को टीम गठित कर मौके पर रेड कर गिरफ्तार किया गया है.
एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद
तलाशी के दौरान आरोपी से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस पुलिस को बरामद हुए हैं. जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-31 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का जीजा रणदीप भाटी यूपी का रहने वाला है. जो सुंदर भाटी गैंग का एंटी है.
ये भी पढ़ें- रजिस्ट्री घोटाले में नप सकते हैं बड़े अधिकारी, 2017 से अभी तक हुई गड़बड़ियों की जांच पूरी
आरोपी के जीजा पर फिरौती और मर्डर की सुपारी के तहत कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी अपने जीजा रणदीप भाटी के नाम पर गुंडागर्दी करता है. जिस पर फरीदाबाद और यूपी में 1 दर्जन से अधिक लड़ाई झगड़े हुए जान से मारने की कोशिश करने के तहत मामले दर्ज हैं. जिनमें आरोपी कई बार जेल भी जा चुका है.