नई दिल्ली/पलवल: जिले के गांव सौंध में पानी की पाइप लाइन लीके होने की वजह से लगभग एक दर्जन मकानों में दरार आ गई. इतना ही नहीं पानी की पाइप लीके होने की वजह से जमीन में भी बड़ी-बड़ी दरारें आ गई.
घरों में दरार आने के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और लोगों का कहना है कि पहले इस बारे में कई बार पब्लिक हेल्थ विभाग से शिकायक की गई है लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने इसे नजर अंदाज कर दिया. लोगों का कहना है कि उनके घरों में दरार आने से उन्हें लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है और अब सरकार को मुआवजा देना चाहिए.
गांव के सरपंच सत्य देव ने कहा कि वो अपनी पंचायत द्वारा एक प्रस्ताव पास करेंगे और पब्लिक हेल्थ विभाग से ग्रामीणों के लिए मुआवजे की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि पब्लिक हेल्थ विभाग की लापरवाही की वजह से आज ग्रामीणों के घरों में दरार आ गई हैं.
वहीं पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई अभिषेक का कहना है कि उनको गांव के सरपंच द्वारा सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. उन्होंने भी माना कि उनकी पानी की पाइप लाइन लीके होने की वजह से ग्रामीणों के मकानों में दरार आई हैं. जेई का कहना है कि जैसे ही ग्रामीण मकानों का एस्टीमेट बनवाकर उनके विभाग के पास भेजेंगे तो वो विभाग से ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने की कोशिश करेंगे.