नई दिल्ली/फरीदाबाद: मंगलवार को शहर के दो नंबर इलाके में स्थित एक कमरे में युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि दोनों की मौत गोली लगने से हुई है.
इस मामले की सूचनी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक की जांच के बाद पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों यहां पर किराए पर रहते थे.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मथुरा के राहुल के रूप में हुई है और युवती की पहचान फरीदाबाद की रहने वाली प्रिया के रूप में हुई है. मकान मालिक के मुताबिक राहुल ने कुछ महीने पहले उसके यहां कमरा किराए पर लिया था और उसे बताया था कि प्रिया से उसकी सगाई हो चुकी है और जल्दी ही शादी होने वाली है.
ये भी पढ़ें: पलवल में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने शव रोड पर रखकर लगाया जाम
मकान मालिक ने पुलिस को बताया है कि प्रिया रोज सुबह राहुल के पास आ जाती थी और फिर दोनों नौकरी करने गुरुग्राम जाते थे. मकान मालिक का कहना है कि उसने गोली चलने की कोई आवाज नहीं सुनी है लेकिन अगले ही दिन दोनों कमरे में मृत पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कैथल: जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने ही उतारा मौत के घाट
वहीं पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो कमरे में दो देसी कट्टे भी पड़े थे. पुलिस का कहना है कि मृतक राहुल का फोन भी चैक किया गया है जिसमें एक व्हाट्सएप मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें राहुल प्रिया पर बेवफाई का आरोप लगाकर उसे सबक सिखाने की बात कह रहा है. फिलहाल पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.