ETV Bharat / city

फरीदाबाद: गोल्ड फील्ड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल, पूर्व कर्मचारियों ने किया विरोध

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 1:53 PM IST

फरीदाबाद के गोल्ड फील्ड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का गोल्ड फील्ड के पूर्व कर्मचारियों ने विरोध करने की कोशिश की. पुलिस ने करीब 40 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया.सीएम के जाने के बाद सभी को छोड़ दिया गया.

manohar lal khattar arrives to inspect faridabad gold field hospital
गोल्ड फील्ड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल

नई दिल्ली/ फरीदाबाद: जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विरोध करने की कोशिश में गोल्ड फील्ड अस्पताल के पूर्व कर्मचारी हिरासत में लिए गए. लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद के गोल्ड फील्ड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान गोल्ड फील्ड अस्पताल के पूर्व कर्मचारियों ने सीएम का विरोध करने की कोशिश की.

बता दें कि गोल्ड फील्ड अस्पताल के बंद हो जाने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा इसे खरीदा गया है. अस्पताल में अब नए स्टाफ को रखा गया है. बता दें कि पुराने कर्मचारी नौकरी से हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ्रांस से 21 प्लांट मंगा रही दिल्ली सरकार: केजरीवाल

बता दें कि निकाले गए कर्मचारियों ने जैसे ही अस्पताल की तरफ जाने की कोशिश की. अस्पताल से कई किलोमीटर पहले ही पुलिस के द्वारा लगभग 40 पुरुष और महिला कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया. जिनको मुख्यमंत्री के जाने के बाद छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें: रेमेडेसीवर की ब्लैक मार्केटिंग में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट

कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने कई सालों तक इस अस्पताल में सेवाएं दी हैं. लेकिन अब हमें निकाल दिया गया है. दूसरे स्टाफ को रखा गया है. कर्मचारियों ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमें वापस अस्पताल में नौकरी पर रखा जाए.

नई दिल्ली/ फरीदाबाद: जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विरोध करने की कोशिश में गोल्ड फील्ड अस्पताल के पूर्व कर्मचारी हिरासत में लिए गए. लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद के गोल्ड फील्ड अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान गोल्ड फील्ड अस्पताल के पूर्व कर्मचारियों ने सीएम का विरोध करने की कोशिश की.

बता दें कि गोल्ड फील्ड अस्पताल के बंद हो जाने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा इसे खरीदा गया है. अस्पताल में अब नए स्टाफ को रखा गया है. बता दें कि पुराने कर्मचारी नौकरी से हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ्रांस से 21 प्लांट मंगा रही दिल्ली सरकार: केजरीवाल

बता दें कि निकाले गए कर्मचारियों ने जैसे ही अस्पताल की तरफ जाने की कोशिश की. अस्पताल से कई किलोमीटर पहले ही पुलिस के द्वारा लगभग 40 पुरुष और महिला कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया गया. जिनको मुख्यमंत्री के जाने के बाद छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें: रेमेडेसीवर की ब्लैक मार्केटिंग में पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट

कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने कई सालों तक इस अस्पताल में सेवाएं दी हैं. लेकिन अब हमें निकाल दिया गया है. दूसरे स्टाफ को रखा गया है. कर्मचारियों ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमें वापस अस्पताल में नौकरी पर रखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.