नई दिल्ली/पलवल: हथीन थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव में चौकीदार बच्चू पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है मामला?
मृतक का भाई मनोज ने बताया कि बच्चू निर्माणाधीन मुम्बई एक्सप्रेस वे के लिए तैयार की जाने वाली निर्माण सामग्री की चौकीदारी का काम करता था. कुछ दिन पहले निर्माण सामग्री तैयार होने वाले प्लांट से सरिये की चोरी हो गई. सरिया की चोरी गांव के ही नरेश, दीपक और पद्दा ने किए थे.
मनोज ने बताया कि इसी की शिकायत करने बच्चू उन लोगों के पास गया था. जिसको लेकर बच्चू की उन लोगों से कहासुनी हो गई. जिसके बाद उन तीनों ने अपने चार से पांच अन्य साथियों को बुलाकर बच्चू पर लाठी-डंडा, सरिया और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मनोज ने बताया कि वह सारा घटनाक्रम अपने खेतों पर काम करते हुए देखा.
जिसकी सूचना उसने परिवार वालों को दी. मामले की सूचना मिलते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे. परिजनों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने घायल बच्चा को उठाकर सिविल अस्पताल लेकर आए. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं पुलिस जांच अधिकारी एसआई जोगेंद्र का कहना है कि वह सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए. फिलहाल उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि परिजनों से मिलने वाली शिकायत के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.