नई दिल्ली/पलवल: बुधवार को सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ. इस साल 91.46% छात्र दसवीं में पास हुए हैं. इस साल का रिजल्ट पिछले साल से 0.36% बढ़ा है. पिछले साल 91.10% छात्र पास हुए थे. हर बार की तरह इस बार भी पलवल जिले में लड़कियों ने दसवीं की परीक्षा में परचम लहराया है. जिले के स्पेक्ट्रम इंटरनेशनल स्कूल के निश्चय नाम के छात्र ने स्कूल में 97.6 प्रतिशत नंबर लेकर टॉप किया है.
स्कूल का रिजल्ट अच्छा आने से छात्रों में खुशी का माहौल है. कोई छात्र इंजीनियर बनना चाहता है. तो कोई डॉक्टर, कोई सीए बनना चाहता है तो कोई आर्मी ऑफिसर, हर कोई छात्र सीबीएसई के दसवीं के रिजल्ट से खुश नजर आ रहा था. दूसरे नंबर पर रही छात्रा विधि ने भी मीडिया के साथ अपनी खुशियां सांझा की.
तीसरे नंबर पर निशा गोयल और पलक जैन ने अपना परचम लहराया. इन छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनको उनकी मेहनत का परिणाम मिला है. छात्रों ने इस सफलता के श्रेय मां-बाप और टीचर्स को दिया. उन्होंने कहा कि वो आगे भी ऐसी ही मेहनत करेंगे.
स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता गोयल बताया कि उनके 20 छात्रों ने 80% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है. इसमें 10 छात्र छात्राओं ने मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज कराया है.
प्रिंसिपल ने सभी छात्र और छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. स्पेक्ट्रम इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है. स्कूल की इस उपलब्धि पर टॉप करने वाले विद्यार्थियों के सम्मानित किया गया और उनके उज्जले भविष्य की कामना की.