नई दिल्ली/बल्लभगढ़: पानी नहीं मिलने के चलते बल्लभगढ़-सोहना मार्ग जाम करने के मामले में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.
क्या है मामला?
बुधवार को पानी नहीं मिलने के विरोध में सैकड़ों लोग मिलकर बल्लभगढ़-सोहना मार्ग जाम कर प्रदर्शन करने लगे. कुछ समय बाद कुछ कांग्रेसी नेता और विधायक भी मौके पर पहुंच धरने पर बैठ गए. जिसके सोहना मुख्य सड़क पर घंटों जाम लगा रहा.
इस संबंध में मुजेसर थाना प्रभारी सुदीप कुमार ने बताया कि सुबह 10.30 बजे सेक्टर 55 में रहने वाले लोगों ने सोहना मार्ग को जाम कर दिया था. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने ना सिर्फ लॉकडाउन की अवहेलना की है. बल्कि सरकारी नियमों का उल्लंघन भी किया है.
उन्होंने बताया कि इस मामले में 18 लोग नामजद किए गए हैं. जबकी 50 से 60 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.