नई दिल्ली/फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने गृह क्षेत्र बल्लभगढ़ के बनिया वाड़ा क्षेत्र में 52 लाख की लागत से पानी की पाइप लाइन की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को नाली मुक्त करने का काम चल रहा है और सीवर लाइन का काम अंतिम चरण में है. इसके बाद यहां आरएमसी रोड का निर्माण होगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पाइप लाइन डलने से आसपास के तमाम क्षेत्रों को पीने का साफ पानी उपलब्ध होगा. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों में सीवर लाइन का काम अब अंतिम चरण में है. मूलचंद शर्मा ने कहा कि इन तमाम क्षेत्रों को नाली मुक्त बनाया जाएगा, जिससे मच्छर और दूसरी बीमारियों से लोगों को निजात मिलेगी.
ये भी पढ़िए: सिरसा: किसानों के बीच गुटबाजी की वजह से राकेश टिकैत का कार्यक्रम स्थगित
वहीं कर्मचारियों के प्रदर्शन करने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में सभी कर्मचारियों को समय पर तनख्वा मिल रही है, इसलिए उन्हें शांति बनाए रखनी चाहिए.