नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा बीजेपी ने संगठन चुनावों को लेकर कमर कस ली है. फरीदाबाद के बल्लभगढ़ व पृथला विधानसभा क्षेत्र में बूथ प्रमुखों के चुनावों के लिए शक्ति व सह शक्ति केंद्रों के चुनाव अधिकारियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जिला चुनाव अधिकारी जीएल शर्मा ने बताया कि बल्लभगढ़ व पृथला विधानसभा के चुनाव प्रभारियों को किस तरह से बूथ प्रमुखों के चुनाव कराए जाने हैं. उसको लेकर कार्यशाला का आयोजित की गई. जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को चुनावों से संबंधित जानकारी प्रदान कर चुनावों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया.
25 दिसंबर तक चुनाव होने की उम्मीद
उन्होंने बताया कि बीजेपी संगठन चुनावों को लेकर इस तरह की कार्यशाला लगभग पूरे प्रदेश के अंदर आयोजित की जा रही है. कोशिश है कि 25 दिसंबर तक 50 प्रतिशत से ज्यादा बूथ प्रमुख का चुनाव करा लिया जाए.
जिला अध्यक्ष व प्रांत अध्यक्ष के चुनाव भी होने हैं
बीजेपी के जिला चुनाव अधिकारी व वीटा के चेयरमैन जीएल शर्मा ने बताया कि संगठन कार्यकारिणी चुनावों के बाद जिला अध्यक्ष और प्रांत अध्यक्ष के चुनाव होने हैं.