नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता पर काबिज होने के लिए दिन-रात एक कर रही हैं. टिकट की घोषणाओं के बाद प्रत्याशियों के साथ-साथ पार्टी के दिग्गज नेता भी प्रचार के लिए कड़ी मेहनत करते नज़र आ रहे हैं. दो दशक बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सत्ता में वापसी करने के लिए जोरों से चुनाव प्रचार में जुटी है. अब बीजेपी द्वारा नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर प्रचार-प्रसार पर जोर दिया जा रहा है.
मोर्चा महामंत्री चंद खाम्बरा पहुंचे
दक्षिणी दिल्ली के छत्तरपुर विधानसभा के भाटी माइंस गांव में बीजेपी द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसमें बीजेपी के जिला SC मोर्चा महामंत्री चंद खाम्बरा, बीजेपी के भाटी वार्ड अध्यक्ष ईश्वर प्रधान और मंडल महामंत्री दलीप कुमार ने शिरकत की. साथ ही इस बैठक में काफी संख्या में लोग भी शामिल हुए.
मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्य बताए
भाटी माइंस गांव में बीजेपी द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताया गया. बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि मोदी सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा किया है. उन्होंने CAA, धारा 370 , राम मंदिर, तीन तलाक, बारे में विस्तार से जानकारी दी.
CAA के खिलाफ गलत प्रचार हुआ
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा CAA लागू किया गया है. उन्होंने CAA के बारे बताते हुए कहा कि इस एक्ट से किसी को कोई खतरा नहीं है. लेकिन विपक्ष बेवजह इसे मुद्दा बनाकर गलत प्रचार कर रहा है. साथ ही बीजेपी नेताओं ने जनता को बीजेपी के पक्ष में वोट करने के अपील की.
आम आदमी पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा
बीजेपी नेताओं ने नुक्कड़ सभा में आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि AAP पार्टी ने दिल्ली में कोई विकास कार्य नहीं किया. चुनाव पास आते देख जनता को फ्री-फ्री के जुमले दिए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली दिल्ली की जनता बीजेपी की सरकार बना रही है.