ETV Bharat / city

फरीदाबाद हॉरर किलिंग: बेटी के लव मैरिज करने पर कर दी थी हत्या, पिता और चाचा गिरफ्तार - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

बल्लभगढ़ में लव मैरिज करने पर बेटी की हत्या करने के आरोप में मृतका के पिता और उसके चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पिता ने बेटी की हत्या करने के बाद चोरी-छिपे उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था.

faridabad horror killing case  ballabhgarh police arrested two accused  two accused arrested horror killing case  faridabad crime news  faridabad latest news  फरीदाबाद हॉरर किलिंग मामला  बल्लभगढ़ पुलिस हॉरर किलिंग पिता चाचा गिरफ्तार  फरीदाबाद क्राइम न्यूज  फरीदाबाद खबर
फरीदाबाद हॉरर किलिंग मामला
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 7:35 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद : बल्लभगढ़ पुलिस टीम ने हॉरर किलिंग मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल हुई है. आरोपियों की पहचान सोहनपाल और शिवकुमार निवासी मुकेश कॉलोनी बल्लभगढ़ के रूप में हुई है.

शिकायतकर्ता सागर ने पुलिस को बताया कि वो और मृतक कोमल कॉलेज के दिनों से ही एक दूसरे को पसंद करते थे. उन्होंने 8 फरवरी 2021 को मंदिर में शादी कर ली थी और जब शादी के बारे में कोमल ने अपने परिवार को बताया तो उन्हें ये बात पसंद नहीं आई, जिसके बाद उन्होंने इस मामले में कोर्ट की शरण ली और फिर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई.

ये भी पढ़ें: नर्सरी एडमिशन: पहली सूची के तहत एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू, 24 मार्च तक ले सकते हैं एडमिशन

इसी बीच कोमल के परिजनों ने आश्वासन दिया कि अब उन्हें इस रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है, जिसके बाद उन्होंने 19 फरवरी को कोमल और सागर की सगाई करा दी. कोमल के पति सागर ने बताया कि इस दौरान कोमल के परिजन उसे अपने साथ अपने घर ले गए और फिर कोमल ने उसे फोन कर बताया कि उसके परिजन अभी भी इस शादी से खुश नहीं है.

फिर 18 मार्च को कोमल की एक सहेली ने सागर को फोन कर सूचित किया कि कोमल ने सुसाइड कर लिया है और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है. इस सूचना की जानकारी सागर ने अपने माता-पिता को दी जिसके बाद सागर के माता-पिता ने कोमल के घर जाकर देखा तो घर पर ताला लगा हुआ था और पड़ोसियों से पता चला कि वो अपने गांव चले गए हैं. जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ कोमल के पैतृक गांव सहरोला पहुंचे जहां उन्हें बताया गया कि कोमल ने आत्महत्या की थी.

कोमल के पति सागर की सूचना पर पुलिस ने लड़की के पिता सोहनपाल और लड़की के चाचा शिव कुमार के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी थी. टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लड़की के पिता सोहनपाल और चाचा शिवकुमार को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है.

ये भी पढ़ें: गर्मी बढ़ने के साथ झुग्गियों में लग रही आग, जानिए क्या बरतनी चाहिए सावधानी

एसएचओ सिटी बल्लभगढ़ सुदीप ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि साजिश में शामिल चाचा शिवकुमार ने लड़की की गला दबाकर हत्या की थी. लड़की के पिता सोहनपाल जीआरपी में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, जबकि लड़की के चाचा शिवकुमार सिपाही के पद पर तैनात हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी.

नई दिल्ली/फरीदाबाद : बल्लभगढ़ पुलिस टीम ने हॉरर किलिंग मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल हुई है. आरोपियों की पहचान सोहनपाल और शिवकुमार निवासी मुकेश कॉलोनी बल्लभगढ़ के रूप में हुई है.

शिकायतकर्ता सागर ने पुलिस को बताया कि वो और मृतक कोमल कॉलेज के दिनों से ही एक दूसरे को पसंद करते थे. उन्होंने 8 फरवरी 2021 को मंदिर में शादी कर ली थी और जब शादी के बारे में कोमल ने अपने परिवार को बताया तो उन्हें ये बात पसंद नहीं आई, जिसके बाद उन्होंने इस मामले में कोर्ट की शरण ली और फिर पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई.

ये भी पढ़ें: नर्सरी एडमिशन: पहली सूची के तहत एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू, 24 मार्च तक ले सकते हैं एडमिशन

इसी बीच कोमल के परिजनों ने आश्वासन दिया कि अब उन्हें इस रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है, जिसके बाद उन्होंने 19 फरवरी को कोमल और सागर की सगाई करा दी. कोमल के पति सागर ने बताया कि इस दौरान कोमल के परिजन उसे अपने साथ अपने घर ले गए और फिर कोमल ने उसे फोन कर बताया कि उसके परिजन अभी भी इस शादी से खुश नहीं है.

फिर 18 मार्च को कोमल की एक सहेली ने सागर को फोन कर सूचित किया कि कोमल ने सुसाइड कर लिया है और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है. इस सूचना की जानकारी सागर ने अपने माता-पिता को दी जिसके बाद सागर के माता-पिता ने कोमल के घर जाकर देखा तो घर पर ताला लगा हुआ था और पड़ोसियों से पता चला कि वो अपने गांव चले गए हैं. जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ कोमल के पैतृक गांव सहरोला पहुंचे जहां उन्हें बताया गया कि कोमल ने आत्महत्या की थी.

कोमल के पति सागर की सूचना पर पुलिस ने लड़की के पिता सोहनपाल और लड़की के चाचा शिव कुमार के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी थी. टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए लड़की के पिता सोहनपाल और चाचा शिवकुमार को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है.

ये भी पढ़ें: गर्मी बढ़ने के साथ झुग्गियों में लग रही आग, जानिए क्या बरतनी चाहिए सावधानी

एसएचओ सिटी बल्लभगढ़ सुदीप ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि साजिश में शामिल चाचा शिवकुमार ने लड़की की गला दबाकर हत्या की थी. लड़की के पिता सोहनपाल जीआरपी में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं, जबकि लड़की के चाचा शिवकुमार सिपाही के पद पर तैनात हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर मामले में गहनता से पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.