नई दिल्ली/ फरीदाबाद: फरीदाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है, यहां तक कि श्मशान घाट में भी अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ रही है. ऐसे में फरीदाबाद सिविल अस्पताल में चल रही आयुष विभाग की ओपीडी को भी बंद कर दिया गया है.
सिविल अस्पताल में चल रही आयुष की ओपीडी को बंद कर दिया गया है और ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तैनाती दूसरी जगह हो रही है और अस्पताल में भीड़ ना हो इसके लिए ओपीडी को बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें: पूरी दिल्ली में केवल 1 वेंटिलेटर बेड खाली, वहीं ICU बेड केवल 2 अस्पतालों में ही उपलब्ध
वहीं नागरिक अस्पताल की सामान्य ओपीडी के लिए भी समय में बदलाव किया गया है. अब ओपीडी केवल सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक चलेगी, जबकि पहले सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक ओपीडी का समय रहता था. ऐसे में आयुष विभाग के मरीजों को घर पर ही रहने के लिए कहा गया है.