नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल हॉस्पिटल की तर्ज पर फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच में भी अस्पताल बनाया जाना था. 2007 में पास हुए अस्पताल को आज तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था. लेकिन 13 साल बीत जाने के बाद भी अस्पताल नहीं बन पाया है.
गांव फतेहपुर बिल्लौच में 2007 में ऑल इंडिया मेडिकल अस्पताल बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था. काम होता ना दिखाई देने पर लोगों के हस्तक्षेप के बाद 2013 में इसकी केवल करोड़ों रुपये लगाकर बाउंड्री बनाई गई और बाद में किसी ने इसकी तरफ पलट कर नहीं देखा.
ग्रामीणों ने मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक और डॉक्टर से लेकर डायरेक्टर तक इसे बनाए जाने की गुहार लगाई, लेकिन 13 सालों बाद भी ऑल इंडिया मेडिकल अस्पताल नहीं बना पाया है. अब इसके ना बनने से फतेहपुर बिल्लौच के लोगों में खासा नाराजगी देखने को मिल रही है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस अस्पताल को 2015 में बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक अस्पताल का निर्माण शुरू नहीं हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों चाहते हैं कि सरकार इसकी और ध्यान दे और जल्द से जल्द फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच में ऑल इंडिया मेडिकल अस्पताल बनाया जाए, ताकि गांव के साथ-साथ आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके.