नई दिल्ली/पलवल: पद्मश्री पुरस्कार सरकार को लौटाने के बाद बाबा सेवासिंह किसानों के धरने में शामिल हुए. किसानों को संबोधित करते हुए बाबा सेवा सिंह ने कहा कि बड़े घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ये तीन नए कृषि कानून लेकर आई है.
बाबा सेवा सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की नहीं सुन रही है. यही वजह है कि आज हर धर्म और जाति के लोग किसानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को ये तीनों कानून वापस लेने ही होंगे.
कृषि कानूनों पर बाबा सेवा सिंह ने कहा कि सभी धर्मों के लोग समझदार हैं. तभी वो एकजुट होकर आज सड़कों पर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जब हर वर्ग परेशान है तो ऐसे में पद्मश्री अवॉर्ड का क्या फायदा. इसलिए उन्होंने अपना पुरस्कार सरकार को वापस दे दिया.