नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के एसडीएम अपराजिता ने कहा कि स्थानीय सब्जी मंडी में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सुबह 5 बजे से 11 बजे तक सब्जियों और फल की बिक्री की जाएगी. इस बिक्री के दौरान केवल मासाखोर और रेहडी फड़ी वाले ही फल और सब्जियां खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में नहीं मिल रहीं बेसिक दवाइयां, जमकर हो रही कालाबाजारी
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों के लिए फल और सब्जियां कोविड-19 कि वैश्विक महामारी के दूसरी लहर की बढ़ती सक्रियता के कारण सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अपनी गल्ली, मोहल्ले कॉलोनी और सेक्टरों में आने वाले रेहड़ी वालों से ही खरीदें. सब्जियों और फल फ्रूट के भाव से अधिक रेटों पर बेचने वाले रेहडी वालों की शिकायत तुरंत मार्केट कमेटी के सचिव के कार्यालय में या एसडीएम कार्यालय में करें. उनके खिलाफ सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए ऑनलाइन योग सेशन
स्थानीय मार्केट कमेटी के सचिव ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की बढती सक्रियता के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ही फल और सब्जी की बिक्री सब्जी मंडी में की जा रही है. उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सब्जी मंडी सुबह 5 बजे से 11 बजे तक ही सब्जी और फलों की बिक्री के लिए खुली रहेगी. सब्जी मंडी में खुदरा और रिटेल में माल नहीं बिकेगा. केवल थोक के भाव में ही कारोबार होगा.