ETV Bharat / city

पलवल: मजदूरों की कमी के चलते आढ़तियों ने किया एक दिवसीय वर्क डाउन

मजदूरों की कमी के चलते अनाज मंडी में आढ़तियों ने एक दिन का वर्क डाउन किया है. आढ़तियों ने बताया कि गेहूं के बोरे की सिलाई के लिए मजदूरों की कमी है. गेहूं के बोरे खुले मंडियों में पड़े हैं. जिसके चलते एक दिन का वर्ग डाउन किया गया है.

aadhatis did one day work down due to labour shortage in palwal
आढ़तियों ने किया एक दिवसीय वर्क डाउन
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 12:05 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: शुक्रवार की शाम को खराब मौसम के चलते किसान परेशान दिख रहे थे. तो वहीं शनिवार को मंडी में गेहूं खरीद न किए जाने के चलते किसानों को निराश लौटना पड़ा. पलवल की अनाज मंडी में आढ़तियों को बोरियों की सिलाई के लिए मजदूर नहीं मिल पा रहा है.

मजदूरों की कमी के चलते अनाज मंडी में आढ़तियों ने एक दिन का वर्क डाउन किया है. आढ़तियों ने बताया कि गेहूं के बोरे की सिलाई के लिए मजदूरों की कमी है. गेहूं के बोरे खुले मंडियों में पड़े हैं. जिसके चलते एक दिन का वर्ग डाउन किया गया है.

आढ़तियों ने किया एक दिवसीय वर्क डाउन

एक दिन का किया वर्क डाउन

आढ़ती मनोज गर्ग ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्हें बोरियों की सिलाई के लिए मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके बारे में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और मार्केट कमेटी के अधिकारियों को अवगत करा गिया गया है. उन्होंने बताया कि मजूदूरों की कमी के चलते सभी आढ़तियों ने एक दिन का वर्क डाउन करने का निर्णय लिया है.

आढ़तियों का कहना है कि मजदूरों की कमी के चलते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते ज्यादातर मजदूर अपने घरों को लौट गए हैं. ऐसे में मंडी में खरीद के लिए लाए जाने वाले गेहूं को संभालना उनके लिए मुसीबत बनी हुई है.

वहीं इस बारे में मार्केट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिंह ने बताया कि मजदूरों की समस्या को लेकर आढ़ती उनसे मिल चुके हैं. जिसका समाधान निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीएम और एसडीएम दोनों मंडी में आकर आढ़तियों से मिल चुके हैं. उन्होंने आढ़तियों को मजदूर लाने की परमिशन दे दी है.

नई दिल्ली/पलवल: शुक्रवार की शाम को खराब मौसम के चलते किसान परेशान दिख रहे थे. तो वहीं शनिवार को मंडी में गेहूं खरीद न किए जाने के चलते किसानों को निराश लौटना पड़ा. पलवल की अनाज मंडी में आढ़तियों को बोरियों की सिलाई के लिए मजदूर नहीं मिल पा रहा है.

मजदूरों की कमी के चलते अनाज मंडी में आढ़तियों ने एक दिन का वर्क डाउन किया है. आढ़तियों ने बताया कि गेहूं के बोरे की सिलाई के लिए मजदूरों की कमी है. गेहूं के बोरे खुले मंडियों में पड़े हैं. जिसके चलते एक दिन का वर्ग डाउन किया गया है.

आढ़तियों ने किया एक दिवसीय वर्क डाउन

एक दिन का किया वर्क डाउन

आढ़ती मनोज गर्ग ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उन्हें बोरियों की सिलाई के लिए मजदूर नहीं मिल पा रहे हैं. जिसके बारे में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और मार्केट कमेटी के अधिकारियों को अवगत करा गिया गया है. उन्होंने बताया कि मजूदूरों की कमी के चलते सभी आढ़तियों ने एक दिन का वर्क डाउन करने का निर्णय लिया है.

आढ़तियों का कहना है कि मजदूरों की कमी के चलते उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. लॉकडाउन के चलते ज्यादातर मजदूर अपने घरों को लौट गए हैं. ऐसे में मंडी में खरीद के लिए लाए जाने वाले गेहूं को संभालना उनके लिए मुसीबत बनी हुई है.

वहीं इस बारे में मार्केट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिंह ने बताया कि मजदूरों की समस्या को लेकर आढ़ती उनसे मिल चुके हैं. जिसका समाधान निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीएम और एसडीएम दोनों मंडी में आकर आढ़तियों से मिल चुके हैं. उन्होंने आढ़तियों को मजदूर लाने की परमिशन दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.